आसान नही है वाराणसी की राह
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज से वाराणसी का सफर फिलहाल आसान नही है। अगर आपको समय पर पहुंचना है तो कम से कम एक घंटे का समय अतिरिक्त लेकर चलिए। क्योंकि वर्तमान में गोपीगंज रेलवे क्रासिंग आरओबी बनने की वजह से रोजाना यहां लंबा जाम लग रहा है। स्थिति तो अधिक खराब तब हो गई जब मंगलवार देर रात रेलवे क्रांसिंग का गेट क्षतिग्रस्त होने से लगभग दो घंटे तक दोनों सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे। ऐसे में जाम की समस्या से जूझ रही पब्लिक को दोहरी मार झेलनी पड़ गई।
अगस्त तक नहीं मिलनी है निजात
महाकुंभ से पहले प्रयागराज और वाराणसी का सफर बेहतर बनाने के लिए गोपीगंज रेलवे क्रांसिंग रेल ओवर ब्रिज बनाने का काम चल रहा है। इसे सेतु निगम बना रहा है। हालांकि इसमें रेलवे ट्रैक के ऊपर का हिस्सा रेलवे को बनाना है। उसकी पाइलिंग का काम इस समय तेजी से चल रहा है। जिसकी वजह से हाइवे पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं और मिट्टी हो जाने से वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। आरओबी के दोनों ओर संकरी रोड हो जाने से वाहन लंबे समय तक निकल नही पाते और चौबीस घंटे तक जाम की स्थिति बनी रहती है।
बंद रहा रेलवे फाटक
इसी बीच मंगलवार देर रात किसी ट्रक ने रेलवे क्रासिंग के फाटक को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक इससे गेट क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते लगभग दो घंटे तक फाटक को बंद रखा गया। रेल कर्मचारियों का कहना था कि फाटक को उठाते ही वह टूटकर नीचे गिर जाएगा जिससे दुर्घटना हो सकती है। इसके बाद स्टाफ बुलाकर गेट को बीच के ज्वाइंट से खुलवाया गया। इसके चलते दो बजे के बाद फाटक खुला और वाहन पास हो सके।
इस मामले में सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक मनोज अग्रवाल का कहना है कि हमारा पुल दोनेां ओर से बनकर तैयार है। रेलवे को अपना बीच का पार्ट बनाकर देना है। अगर जून तक वह इसे बना दें तो अगस्त में हम आरओबी फाइनल कर हैंड ओवर कर देंगे। बता दें कि जाम की समस्या को लेकर पहले भी काफी शिकायत हो चुकी हैं। जिसको लेकर डीएम-कमिश्नर समेत कई अधिकारी भी मौके पर जा चुके हैं। प्रशासन ने रेलवे से जल्द से जल्द काम खत्म कराने की अपील भी पूर्व में की है।