देर में आएगा फाफामऊ और प्रतापपुर का रिजल्ट
प्रयागराज (ब्यूरो)। अब तक हुए तमाम चुनाव में मतगणना के दौरान 14-14 कर्मचारी एक साथ बैठते थे लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। 14 कर्मचारियों को 7-7 की संख्या में अलग-अलग बैठाया जाएगा। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके। प्रत्येक चक्र में 14-14 ईवीएम निकाली जाएंगी। इससे तय होगा कि किस विधानसभा में कितने चक्र की मतगणना होनी है। सबसे कम मतगणना चक्र मेजा में होंगे। जबकि सबसे ज्यादा चक्र की मतगणना कोरांव में होगी। आइए जानते हैं कि किस विधानसभा में कितने चक्र की होगी मतगणना।विधानसभा चक्रफाफामऊ- 29सोरांव- 32फूलपुर- 33प्रतापपुर- 32हंडिया- 31मेजा- 26करछना- 27शहर पश्चिमी- 32शहर उत्तरी- 31शहर दक्षिणी- 28बारा- 28कोरांव- 34प्रत्याशियों की संख्या से तय होगी टाइमिंग
चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशी प्रतापपुर विधानसभा में 25 थे इसलिए यहां का रिजल्ट सबसे बाद में आ सकता है। दूसरे नंबर पर फाफामऊ विधानसभा होगी जहां 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। कुल मिलाकर जितने अधिक प्रत्याशी होंगे, उतना अधिक देरी से रिजल्ट आने की संभावना होती है। वहीं शहर उत्तरी में महज 9 प्रत्याशी हैं इसलिए यहां जल्दी रिजल्ट आ सकता है। किस विधानसभा में थे कितने प्रत्याशी फाफामऊ - 21सोरांव - 12फूलपुर - 15
प्रतापपुर - 25
हंडिया - 12मेजा - 14करछना - 12बारा - 12कोरांव - 12शहर पश्चिमी - 12शहर उत्तरी- 9शहर दक्षिणी - 13 एक नजर में मतगणनाप्रत्येक विधानसभा में ईवीएम की मतगणना ककेलिए लगाई गई मेजों की संख्या- 14पोस्टल बैलेट हेतु- 1प्रत्येक विधानसभा में ईवीएम मतगणना के लिए लगाए गए पर्यवेक्षक- 14मतगणना सहायक- 14माइक्रो प्रेक्षक- 14चतुर्थ श्रेणी- 14अतिरिक्त माइक्रो प्रेक्षक- 2आरक्षित कार्मिक- 12मतगणना में कोविड प्रोटोकाल का पालन कराया जाना है। इसके निर्देश आयोग की ओर से हुए हैं। सभी तैयारियां कर ली गई हैं। दस मार्च को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज