'लाल निशान ने उड़ा दी नींद
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने चार दिन पहले इस मार्ग पर बने मकान, दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चिंहित (लाल निशान) कर दिया है। सभी को नोटिस जारी कर दी गयी है। सभी को कहा गया है कि निशान तक का एरिया खुद से खाली करा लें। निर्धारित समय तक खुद खाली न करने पर इसे बुल्डोजर चलाकर ढहवाया जायेगा। कुंभ की तैयारियों का हिस्सा मानी जा रही इस कार्रवाई की सूचना से प्रभावित होने वाली जनता के होश उड़े हुए हैं।
सड़क के दोनों ओर लगा दिया निशान
हाल ही में पीडीए की टीम ने पत्रिका मार्ग का बीएचएस से लेकर हार्ट लाइन चौराहे तक सर्वे किया है।
इस दौरान इस रोड के दोनों ओर स्थित आवासीय और व्यवसायिक निर्माणों की नपाई की गई।
इसमें पाया गया कि रोड की चौड़ाई मानक के लिहाज से नही है।
जिसके चलते रोड का चौड़ीकरण किया जाना जरूरी है।
इसके बाद पीडीए ने रोड के दोनों ओर के निर्माणों का चिंहांकन कर दिया है।
जिस निर्माण में जितना ध्वस्तीकरण करना है, उसको दीवार पर अंकित कर दिया गया है।
राहत के लिए लगा रहे चक्कर
बता दें कि बीएचएस के सामने से शुरू होकर यह रोड नवाब युसुफ रोड तक जाती है। इस पत्रिका मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में मकान और दुकान बने हैं। इनमें से दर्जनों को ध्वस्तीकरण के लिए चिंहित किया गया है। पत्रिका चौराहे तक दो से ढाई मीटर तक मकान और दुकानों को तोड़ा जाना है। फिर पत्रिका चौराहे से लेकर हार्ट लाइन चौराहे तक 6 मीटर तक निर्माणों को तोड़ा जाना है। इनमें अपार्टमेंट, शापिंग काम्प्लेक्स, शोरूम आदि शामिल हैं। इनके संचालक काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि किसी तरह से यह कार्रवाई टल जाए तो राहत मिले। फिलहाल यह लोग पीडीए का चक्कर काट रहे हैं।
ऐसा नही है कि इस मार्ग पर चिंहीकरण पहली बार हुआ है।
इससे पहले भी एक बार निशान लगा था लेकिन लोगों द्वारा कोर्ट में दस्तक देने के बाद पीडीए ने कार्रवाई टाल दी थी।
इस बार पुन: पीडीए रोड चौड़ीकरण के तहत कार्रवाई करने जा रहा है।
जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं। वह लोग इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।
उनका कहना है कि अगर पीडीए यह कार्रवाई टाल देगा तो उनका नुकसान होने से बच जाएगा।
खत्म हो जाएगा अस्तित्व
इस मार्ग में कई दुकानें ऐसी भी हैं जिनका इस कार्रवाई के बाद अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। पहले से उनकी लंबाई काफी कम है। जागृ़ति मोड़ स्थित एक दुकानदार का कहना है कि उनके परिवार की रोजी रोटी इस दुकान पर टिकी है। बुलडोजर चला तो सब खत्म हो जाएगा। इस रोड पर बने कई होटल का आगे का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगा। पत्रिका चौराहे के नजदीक स्थित शापिंग काम्प्लेक्स का आधा हिस्सा गायब हो जाएगा। क्योंकि यहां पर 6 मीटर से अधिक का निशान लगाया गया है। यह शीशे के बने शोरूम हैं जिनकी लागत करोड़ों में हैं।
बीपी सिंह
जोनल अधिकारी, पीडीए