योगी सरकार दवा और आक्सीजन तो दे न सकी लेकिन लाशों से कफन उतारने का कार्य इस सरकार में खूब चर्चित रहा. रोजी और नौकरी मांगने पर युवाओं को योगी सरकार में बहुत लाठियां खानी पड़ीं. अब युवा उस लाठी और जिस्म पर लगे घाव के बदले योगी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगे आए हैं तो दस मार्च को शहर उत्तरी में इतिहास बनने जा रहा है. यह बातें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सेवा समिति विद्या मंदिर में आयोजित सभा में कही.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीडी टंडन पार्क के बाहर रोड शो के दौरान अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र मे किए गए वायदों को एक एक कर गिनाया। कहा अब योगी का बुल्डोजर दस मार्च के बाद कबाडख़ाने मे नजऱ आएगा। जनता ने मन बना लिया है। इस बार का चुनाव जनता और भाजपा के बीच हो रहा है। उन्होंने सुभाष चौराहा, पत्थर गिरजाघर से नगर निगम से नवाब युसूफ रोड से पानी टंकी तिराहे से पुराना पुल से शहर पश्चिमी होकर लीडर प्रेस ग्राउंड पर सभा को भी संबोधित किया। अखिलेश ने सपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इस अवसर पर इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव, रवि दिनेश यादव, विजय वैश्य, महेन्द्र निषाद ,मोइन हबीबी, इसरार अन्जुम आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive