परिवहन निगम ने होली पर चलाई अतिरिक्त बसेंगोरखपुर आजमगढ़ वाराणसी रूट पर रही ज्यादा भीड़शहर के विभिन्न हिस्सों में हजारों की संख्या में रहते प्रतियोगी छात्रहोली के रंगों में सराबोर होने के लिए छात्रों की टोली अपने घर-अपने गांव के लिए निकली तो बस अड्डों पर भारी भीड़ नजर आई. गुरुवार को सुबह से ही शहर की मुख्य सड़कों बस अड्डों पर अपने सामान के साथ वाहनों का इंतजार करते हुए यात्री दिखे. रोडवेज की ओर से होली के लिए अतिरिक्त बसों और अतिरिक्त फेरों का इंतजाम किया गया है. लेकिन भीड़ के आगे वह नाकाफी नजर आया. 18 मार्च को होली है. हर कोई होली से एक दिन पहले ही घर पहुंचना चाह रहा है. गुरुवार को छात्रावासों और किराये के कमरे में रह रहे छात्रों ने होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी. कोङ्क्षचग सेंटरों में भी होली उत्सव मनाने के बाद छात्रों ने शिक्षकों से विदाई लेकर घर की यात्रा शुरू कर दी है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल लाइंस, जीरो रोड, लीडर रोड बस अड्डे पर छात्रों के अलावा अन्य यात्रियों से परिसर खचाखच भरा रहा। इन स्थानों से आजमगढ़, बलिया, देवरिया, अयोध्या, गोंडा, गोरखपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, झांसी समेत प्रत्येक रूट की बसें फुल रही। अयोध्या जाने के लिए सिविल लाइंस बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे अनुज, देवेंद्र और अभिनव तिवारी ने बताया कि होली तो घर पर ही होती है। इसलिए घर जा रहे हैं। हम आए तो बस जा चुकी थी, दूसरी का इंतजार कर रहे हैं। प्रतापगढ़ के अजय यादव ने बताया कि एक घंटे से खड़ा हूं, बस में सीट नहीं मिली इसलिए दूसरी बस का इंतजार कर रहा हूं। फिलहाल रोडवेज की ओर से होली स्पेशल के तौर पर 28 अतिरिक्त बसें व 148 अतिरिक्त बसों के फेरे लगाने की व्यवस्था की गई और सभी रूटों पर प्रत्येक आधे घंटे में भेजी जा रही है एक बस।

होली पर घर जाना है। बस का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि इस रूट पर ट्रेन नहीं है। इंतजार करने के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है क्योंकि इस रूट पर प्राइवेट बसें नहीं चलतीं।
रविकांत, आजमगढ़

मुझे होली मनाने के लिए मिर्जापुर जाना है। बताया तो जा रहा है कि अतिरिक्त बसें चलायी जा रही हैं लेकिन पैसेंजर ज्यादा होने के चलते यह फिलहाल अपर्याप्त हैं।
मनीष मौर्या, मिर्जापुर

होली का मजा अपनो के साथ ही है। इसीलिए प्रतापगढ़ जा रहा हूं। आज तो प्राइवेट बसें भी इस रूट पर कम ही दिख रही हैं। इंतजार कर रहा हूं। थोड़ी देर में तो बस मिल ही जाएगी।
मनोज मिश्र, प्रतापगढ़

जल्दी निकला था ताकि समय से अपने घर पहुंच जाऊं। बस आने ही वाली है। घर पहुंचने की जल्दी है तो बस का इंतजार करना भी भारी पड़ रहा है।
शुभम पाठक, बनारस

Posted By: Inextlive