पब्लिक भी बताने लगी कहां बिकती है स्मैक
प्रयागराज ब्यूरो दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने फोन कॉल पर स्मैक उपलब्ध कराने वालों के नंबर का आधा हिस्सा ही प्रकाशित किया था। इसके बाद भी इन नंबरों का बंद हो जाना बता रहा है कि स्मैकियों को इसकी भनक लग गयी है। स्मैक के सौदागरों ने बिक्री के पैटर्न में भी चेंज किया है। सूत्र बताते हैं कि माल सप्लाई के लिए वेंडर्स की संख्या बढ़ा ली गयी है। ये लोग शहर के उन सड़कों पर पॉलीथिन व झोले में माल लेकर घूम रहे हैं, जहां युवाओं की संख्या अधिक है। उनका टारगेट यूनिवर्सिटी रोड, हास्टल व दारू का ठेका होता है। अल्लापुर चौराहा के पास एक दलाल पॉलीथिन व झोले में लेकर बेचता है। बता दें कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की की इस कैंपेन से जुडऩे वालों ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि किस तरह से उनके एरिया में स्मैक का कारोबार पनप रहा है और इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। इस सूखे नशे को बढ़ावा देने वाले हर महीने इसके एवज कितना ले रहे है। लिस्ट तक सोशल मीडिया पर वायरल है। सबसे ज्यादा होलागढ़ क्षेत्र से शिकायतें प्राप्त हुई है।
हर वेराइटी का माल उपलब्ध
सूखे नशे का कारोबार तीर्थराज प्रयागराज में फैलता जा रहा है। लोग यहां तक बताते हैं कि स्मैक में भी कई वैराइटी आती है और डिमांड के अनुसार सभी वेराइटी उपलब्ध भी करायी जाती है। ज्यादा टाइट माल होता है। उसकी कीमत उसी हिसाब से होता है। संकेत हैं कि होलागढ़ क्षेत्र स्मैक सप्लाई का बड़ा हब है। यहां से कार्रवाई की शुरुआत की जाय और सौदागरों को जेल भेज दिया जाय तभी इस बिजनेस पर असर पड़ेगा।
घूरपुर ग्लास फैक्ट्री के पास
घूरपुर करमा बाजार पीपल पेड़ के पास
घूरपुर गौहनिया देशी शराब बगल
मु_ीगंज आर्य कन्या बगल
कीडगंज रामबाग चौराहा
कीडग़ंज नई बस्ती
नैनी शाह जी का पुरा
नैनी मेवालाल बगिया
नैनी सीओडी स्टेशन रोड
नैनी खान चौराहा
सिविल लाइंस बस स्टैंड
सिविल लाइंस रेलवे कॉलोनी
कैंट ताड़बाग यहां से सप्लाई होता है माल
होलागढ़ के भीटा
होलागढ़ के देवराज का पुरवा
होलागढ़ के पटेल नगर चौराहा
होलागढ़ के नई बस्ती चौराहा
होलागढ़ के संसरिया
बार्डर होने का उठाते हैं फायदा
पब्लिक से मिले फीडबैक से यह फैक्ट भी निकलकर सामने आया कि स्मैक की सप्लाई करने वाले लोग प्रतापगढ़ का बार्डर लगे होने का फायदा उठाते हैं। माल यहां पर रखवा कर प्रतापगढ़ निकल जाते है। पटेल नगर से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तो देवराज से का पुरवा से तीन किलोमीटर की दूरी है। सूत्रों की माने तो माल बिक्री के समय अवैध तमंचा व पिस्टल लेकर चलते है। यह बात भी पब्लिक ने गोपनीय तरीके से बताया है।
डा। राकेश कुमार सिंह
आईजी रेंज प्रयागराज