समस्याओं के निस्तारण तक जारी रहेगा प्रदर्शन
प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण को लेकर 22 जून को कार्यालय शिक्षा निदेशक लखनऊ में प्रद्रर्शन किया जाएगा। आंदोलन मे प्रदेश के सभी जिलों से बडी संख्या में शिक्षक / शिक्षिकाएं शामिल होगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं को लेकर गंभीर नही ह,ै जिससे वह परेशान होकर शिक्षा विभाग के अफसरों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे है। बताया कि शिक्षकों की मांग पर अनिश्चित कालीन धरना/ सत्याग्रह का ऐलान संगठन कर चुका है जिसमें प्रदेश के बडी संख्या में शिक्षक / शिक्षिकाएं शामिल होगे।इन मांगों को लेकर आंदोलनउन्होंने बताया कि आनलाइन स्थानांतरण लिस्ट जारी हो,
आफलाइन स्थानांतरण की निदेशालय में लंबित फाइलों का निपटारा हो, भ्रष्टाचार के समापन के लिए सिटीजन चार्टर लागू हो, स्थानांतरण के लिए नये आवेदन लिये जाएं, माध्यमिक शिक्षा का प्रांतीयकरण हो। माध्यमिक शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा से आच्छादित किया जाय। केन्द्र की तरह 1 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापन पर चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाय। वित्तविहीन विद्यालयों को पुन: ग्रांट पर लिया जाय/ ग्रांट न मिलने तक सम्मानजनक मानदेय मिले।