केपी कॉलेज मैदान पर दिनभर चली प्रॉसेस पोलिंग बूथों पर भेजी जाती रहीं टीमेंपरिवार के साथ वोटिंग कराएंगी महिलाएं साथ हुई रवाना

प्रयागराज (ब्‍यूराे)नगर निगम चुनाव के मतदान से एक दिन पहले बुधवार को केपी कॉलेज मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसको लेकर रवानगी स्थल पर ऊहापोह की स्थिति बनी रही। मैदान पर लगाई गई टेबल से पीठासीन अधिकारियों का नाम पुकारा जाता रहा। जिन बूथों के पीठासीन मौके पर नही पहुंचे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की एनाउंसमेंट कराई जाती रही। सुबह से शाम तक यही सिलसिला चलता रहा।

करते रहे साथी का इंतजार
गुरुवार को ईवीएम से मतदान कराया जाएगा। एक ही बूथ पर मेयर और पार्षद का वोट डाला जाना है। ऐसे में चार की जगह पांच मतदान कार्मिक लगाए गए हैं। जिसमें से एक पीठासीन और बाकी चार मतदान कार्मिक एक, दो, तीन और चार हैं। तमाम पांडाल में पीठासीन अपना सामान प्रापत करने के बाद साथियों का इंतजार करते नजर आए। उनका कहना था कि जब तक पूरी टीम नही हो जाएगी, रवानगी नही होगी। अल्लापुर में जा रही पोलिंग पार्टी के पीठासीन रुद्र प्रसाद, मुट्ठीगंज की पोंिलंग पार्टी के पीठासीन नवीन वर्मा सहित पीठासीन विवेक, अहसान अहमद, राजू सिंह अपनी टीम के बाकी साथियों को फोन लगाकर बुलाते नजर आए।

पति और बेटा भी करेंगे इलेक्शन ड्यूटी
प्रशासन की ओर से प्रत्येक पोलिंग पार्टी में चार पुरुष और एक महिला को रखा गया था। इसमें अधिकतर महिलाएं ऐसी थीं जो अपने पति और बच्चे के साथ आई थीं। धूमनगंज की रहने वाली रीना ने बताया कि उनका बेटा अभी छह साल का है। ऐसे में वोटिंग के दौरान उनके पति अपने बेटे के साथ बूथ के आसपास ही मौजूद रहेंगे। इसी तरह नैनी की रहने वाली गुलमोहर भी अपनी सात साल की बेटी और पति के साथ केपी कॉलेज ग्राउंड पर मौजूद रहीं।

ढाई बजे के बाद रवाना हुई पहली टीम
पोंिलंग पार्टियों की रवानगी का समय सुबह सात बजे से रखा गया था लेकिन दोपहर ढाई बजे तक एक भी टीम रवाना नही हो सकी। इसको लेकर प्रशासनिक अमले में काफी नाराजगी देखी गई। बार बार एनाउंस किया गया कि जितनी जल्दी हो सके टीमों को भेजा जाए। बसों में कुछ पार्टियां सवार थी लेकिन बाकी के इंतजार में उनको भी रवाना नही किया जा रहा था। मतदान कर्मियों का कहना था कि अभी धूप बहुत ज्यादा है। मौसम ठंडा होने के बाद ही बूथ पर जाना होगा।

लोकल हैं फिर भी बूथ पर गुजारेंगे रात
नगर निगम का लोकल चुनाव है और मतदान कार्मिक चाहें तो रात अपने घर पर गुजारकर मार्निंग में जल्दी पहुंच सकते हैं। लेकिन उन्होंने बताया कि आयोग का सख्त आदेश है कि सभी मतदान कार्मिक रात बूथ पर ही गुजारेंगे। सभी को एक साथ रहना होगा। इसकी जांच देर रात की जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट खुद बूथों का जायजा लेंगे। अगर कोई अनुपस्थित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने भी लिया जायजा
कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीएम संजय कुमार खत्री ने बुधवार को केपी ग्राउंड पहुंचकर पोलिंग पार्टियों की रवानगी के इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने प्रत्येक आरओ काउंटर का निरीक्षण करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समय से पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, एडीएम सिटी मदन कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive