पंचायती राज विभाग में आयोजित किया गया कार्यक्रम अन्य किसानों को भी सीख लेने कि की गई अपील गांव के विकास में योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों का रविवार को सम्मान किया गया. पंचायती राज दिवस के मौके पर 30 ग्राम प्रधानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. पंचायती राज भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सासंद केशरी देवी पटेल मुख्य विकास अधिकारी शीपू गिरि उप निदेशक पंचायती राज एवं जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा ने प्रधानों को प्रशंसा चिह्न सौंपा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि प्रधानों की मेहनत से इन गांव के लोगों को चमचमाती सड़कें, स्वच्छ शौचालय, साफ पानी, नाले, तालाब के साथ सभी सरकारी सुविधाओं के लाभ मिल रहा हैं। अन्य प्रधानों को भी इनसे सीख लेने की जरूरत है। उन्हें भी गांव के विकास में आगे आना होगा। इससे पहले सम्मान समारोह में फिल्मी व भोजपुरी गीतों का आयोजन किया गया।

इनको मिला सम्मान
होलागढ़ ब्लाक के नेवादा की प्रधान मनोरमा देवी तिवारी, मांडा राजापुर की छाया सिंह, सहसों मनापुर प्रताप बहादुर सिंह, सोरांव पडरैया के कमलेश कुमार, सोरांव अहिबापुर की कृष्णा देवी, धनूपुर किरांव की निर्मला देवी, शृंगवेपुर कस्तुरीपुर के सरवन पाल, सोरांव बलकरनपुर की रीता साहू, मऊआइमा हरखपुर के संतोष यादव, शंकरगढ़ कपारी के सुभाष कुमार, कौधियारा करमा की मिथलेश जायसवाल, मांडा राजापुर के बलवंत चौहान, सोरांव अहिबीपुर सुरेंद्र प्रसाद, सोरांव पडरैया के राजीव कुमार मौर्या, होलागढ़ नेवादा स्मिृता तृप्ति, सहसों मनापुर की असमा ङ्क्षसह, शृंगवेपुर कस्तुरीपुर के रामरूप सिंह, मऊआइमा हरखपुर के दिनेश पटेल, शंकरगढ़ कपारी के राजेंद्र मौर्या, कौधियारा करमा के नील कृष्णा, बहरिया पैगम्बरपुर की राधा यादव, कौडि़हार अकबरपुर की आंचल मल्होत्रा, सोरांव पडऱैया की शमशेर बानो, बहादुरपुर दलापुर के नीलाचंल, करछना धरवारा के सौरभ पटेल, चाका सरगांपुर के ओमचंद्र, सोरांव सरायबाहर के छेदी लाल, जसरा बीकर के शशिकांत कौधियारा भमोखर के बड़ेलाल, सहसों देवनहारी के शिवललित मौर्या शामिल रहे।क्या बोले प्रधानइस मौके पर प्रधानों ने कहा कि उन्होंने गांव की सड़कों को दुरुस्त कराने के साथ ही गांव में नाली का निर्माण कराया। उन्होंने यह भी बताया गया कि किस प्रकार से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन फिर भी गांव में विकास की इबारत लिखी गई। परिणाम यह हुआ कि गांव की समस्या दूर हो गई। नेवादा गांव में पीने का साफ पानी, पंचायत भवन को दुरुस्त कराया गया, लाभार्थियों को तमाम पेंशन उपलब्ध कराना आदि तमाम कार्यों को अंजाम दिया गया है।

Posted By: Inextlive