12 से 14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के पहले दिन ही पोर्टल धड़ाम हो गया. इसके नही चलने से वैक्सीनेशन केंद्रों पर काफी परेशानी हुई. बच्चों को वैक्सीन लगवाने में लंबा इंतजार करना पड़ा. कर्मचारियों का कहना था कि हम लोग किसी को वापस नही कर रहे हैं. सीधे वैक्सीन लगाई जा रही है बाद में डाटा को पोर्टल पर फीड किया जा रहा है.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।

बोले, पोर्टल पर नही बनी विंडो
बुधवार से बच्चों की नई कैटेगरी का टीकाकरण होना था।
इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई थीं।
लेकिन जैसे ही मार्निंग में टीकाकरण शुरू हुआ, बताया गया कि पोर्टल अभी नही चल रहा है।
वहीं कर्मचारियों का कहना था कि पोर्टल पर 12 से 14 साल के कैटैगरी के लिए विंडो ही नही बनाई गई है।
दोपहर तक माहौल सामान्य हो सका। इस बीच को वैक्सीन लगवाने वाले किशोरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
उनके डाटा की भी फीडिंग नही हो सकी।

जानकारी नही थी इसलिए नही आए
पहले दिन टीका करण केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा।
बताया गया कि जानकारी के अभाव मे बच्चे सेंटर तक नही पहुंच सके।
दोपहर तीन बजे तक एमएलएन मेडिकल कॉलेज में 22 और बेली अस्पताल में केवल 11 बच्चों को टीका लगाया जा सका था।
होली के बाद भीड़ होने की आशंका जताई जा रही है।
बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ पहुंचे थे और टीका लगाने के बाद उन्हें तीस मिनट तक आब्जर्वेशन में रखा गया।
कहीं से भी किसी प्रकार के रिएक्शन की सूचना नही मिली।

0.5 एमएल की है एक डोज
एमएलएन मेडिकल कॉलेज वैक्सीनेशन केंद्र के नोडल डॉ। उत्सव सिंह ने बताया कि कार्बी वैक्स की एक डोज 0.5 एमएल की है।
28 दिन में बच्चों का दो डोज लगाई जानी है। बता दें कि किशोरों को केवल को वैक्सीन लगाई जा रही है और 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कार्बी वैक्स को लांच किया गया है।
जिले में कुल 2.52 लाख बच्चों को कार्बी वैक्स टीके की दोनों डोज दी जानी है।

श्रीश ने लगवाई पहली डोज
बुधवार को मेडिकल कॉलेज में डीएम संजय कुमार खत्री ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां आए 12 से 14 साल के बच्चों का हाल चाल लिया। सबसे पहली डोज छठीं के छात्र श्रीश भटटाचार्य ने लगवाई है। इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, सीएमओ डॉ। नानक सरन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

मार्निंग में पोर्टल नही चल रहा था लेकिन दोपहर में यह काम करने लगा है। बच्चे धीरे धीरे आ रहे हैं। उनका टीकाकरण किए जाने के बाद आधे घंटे तक आब्जर्वेशन में रखा जा रहा है। मेडिकल कॉलेज और बेली अस्पताल में टीकाकरण किया जा रहा है।
डॉ। तीरथ लाल नोडल कोरोना वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

Posted By: Inextlive