ढूंढती रही पुलिस और दुबके रहे लुटेरे
प्रयागराज (ब्यूरो)। घूरपुर एरिया के कांटी गांव निवासी राजेश पटेल एक प्राइवेट कंपनी में कलेक्शन मैनेजर हैं। वह शहर के कीडगंज स्थित बैरहना में रहते हैं। मंगलवार दोपहर कंपनी के रुपयों की वसूली करके वह रसूलाबाद से सिविल लाइंस जा रहे थे। बेली रोड वीर अब्दुल हमीद गेट के पास दो पल्सर बाइक सवार पांच बदमाश उन्हें रोक लिए। राजेश ने पुलिस को बताया था कि लुटेरे बैग सहित उसमें मौजूद तीन लाख 41 हजार रुपये लूट कर भाग गए। वारदात के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई थी। जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के जरिए लुटेरों को खोजने की कोशिश की गई। वाहनों की चेकिंग भी हुई। लुटेरों की तलाश में अपनाए गए यह सारे जतन सफलता से दूर रहे। चौबीस घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस की पकड़ से दूर रहे। हालांकि, मैनेजर के तीन करीबियों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
मैनेजर की ऑफिस से लेकर बाहर तक उससे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। कुछ क्लू मिले हैं जिसके आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।मनीष त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी