नवाबगंज एरिया में पकड़ी गयी अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री दो गिरफ्तार दो लोगों को पुलिस ने भेजा जेल 14 तमंचा और बनाने का सामान बरामद

प्रयागराज (ब्‍यूरो)।
ट्रक की स्टेयरिंग से तमंचा बनता है। नवाबगंज पुलिस जब तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंची तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। बाकायदा पूरा कारखाना चल रहा था। वो भी पूरे इत्मीनान से। तमंचा बनाने की फैक्ट्री को नवाबगंज के कुरेसर में एक स्कूल के बगल खंडहर में चलाया जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों तमंचा बनाने में लगे थे। पुलिस ने मौके से 14 तमंचा बरामद किया है। इसके अलावा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित तमंचा और उसे बनाने का सामान बरामद किया गया है।

स्कूल के पास खंडहर में ठिकाना
प्रतापगढ़ के थाना बाघराय जमलामऊ के रहने वाले अनुज पांडेय और हथिगवां थाना के बछरौली के रहने वाले अजीत मिश्रा तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे। दोनों ने नवाबगंज एरिया के कुरेसर में एक स्कूल के पास खंडहर में अपना ठिकाना बनाया था। यहां पर चौबीस घंटे तमंचा बनाने का काम चल रहा था। सूनसान एरिया होने की वजह से वहां कोई आता जाता नहीं था। जिसकी वजह से दोनों बैखौफ होकर तमंचा बनाने का काम कर रहे थे।

पांच हजार में बेचते थे तमंचा
पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को नवाबगंज थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों पांच हजार रुपये में तमंचा बेंचते थे। दोनों अब तक सैकड़ों तमंचा बनाकर बेंच चुके हैं। पुलिस ने फैक्ट्री से 315 बोर और 12 बोर का तमंचा और कारतूस के अलावा तमंचा बनाने का सामान बरामद किया है।

स्टेयरिंग से बनाते हैं नाल
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह ट्रक की स्टेयरिंग से तमंचा की नाल बनाते थे। दोनों कबाड़ी के यहां से कट चुकी ट्रकों की स्टेयरिंग पाइप खरीदते थे। इसके बाद उसे बोर के हिसाब से ठोंक पीट कर तमंचा की नाल बनाते थे।

पुलिस की सख्ती पर सवाल
नवाबगंज पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ कर अपनी पीठ जरुर थपथपा ली है। मगर तमंचा फैक्ट्री का पकड़ा जाना ही नवाबगंज पुलिस की सक्रियता पर सवाल है। आखिर कैसे दो लोगों ने तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला ली। पुलिस को फैक्ट्री की लगाने की सूचना पहले कैसे नहीं मिली। पुलिस ने तो तब पकड़ा जब फैक्ट्री चल रही थी। यानि फैक्ट्री न जाने कब से शुरू थी और न जाने कितने तमंचा बनाकर बेंच दिए गए होंगे। आखिर इस सवाल का जवाब कौन देगा। जबकि पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद कहा जा रहा है कि क्राइम का ग्राफ गिरा है।

2 लोग तमंचा बनाने में पकड़े गए.
14 तमंचा पुलिस ने बरामद किया.
7 कारतूस फैक्ट्री से पुलिस को मिला.
12 मुकदमा दर्ज है अनुज पांडेय पर.
10 मुकदमा दर्ज है अजीत मिश्रा पर.


नवाबगंज एरिया में तमंचा बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने फैक्ट्री में दबिश देकर दो लोगों को पकड़ा है। फैक्ट्री से तमंचा और उसे बनाने का सामान मिला है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
अभिषेक भारती डीसीपी गंगानगर

Posted By: Inextlive