पीडीए चलवा रहा था बुलडोजर, डीलर दे रहे थे तत्काल कब्जा-बाउंड्री का आफर
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर में भू माफियाओं के हौसल इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें सरकारी कार्रवाई का भी डर नहीं रहा। यह लोग सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से जमीन खरीद फरोख्त का विज्ञापन डाल रहे हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बुधवार को एक ऐसा ही मामला पकड़ा। सीडीए पेंशन के पीछे कछार पर पीडीए का बुलडोजर गरज रहा था तो फेसबुक पर ब्रोकर जमीन का दाम लगाने में मशगूल था।
फोन पर दिया आकर्षक आफर
पीडीए की ओर से बुधवार को कछार सराय भीखी में 300 बीघा और द्रोपदी घाट सीडीए पेंशन आफिस के पीछे 28 बीघा जमीन पर हुई अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। इसी दौरान हमें पता चला कि एक ब्रोकर फेसबुक पर इसी जमीन पर प्लाटिंग को प्रमोट कर रहा है। हमने उसे फोन मिलाया तो उसने जमीन के रेट से लेकर सभी आकर्षक आफर दे दिए। उसे पीडीए की कार्रवाई का भी डर नही था।
रोड और पार्क सब मिलेगा
रिपोर्टर के पूछने पर उसने बताया कि सीडीए पेंशन आफिस के पीछे हमारी साइट है।
इसमें 8500 रुपए वर्गगज के रेट से प्लाट मिलेगा।
हम रोड लाइट देंगे, साथ ही एक ओर 25 और दूसरी ओर 30 फिट चौड़ी रोड भी जमीन खरीदने वालों को दी जाएगी।
उसने बताया कि हमारी तीस बीघे की साइट है और जार्जटाउन में केपी इंटर कॉलेज के पास मेरा आफिस है।
आप जमीन खरीदना चाहते हैं तो तत्काल आकर कार्यालय में मिलिए।
पीडीए का कहना है कि सीडीए पेंशन आफिस के पीछे टोटल कछार एरिया है और यह खेतिहर जमीन है। यहां प्लाटिंग का प्रावधान नहीं है। इसलिए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा रहा है। कोई यहां जमीन की खरीद फरोख्त करता मिलेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इशरार अहमद, परवेज अहमद, असद, सीता रामनिषाद, लल्ला निषाद, राकेश पांडेय, हरिश्चंद्र पाल सहित अन्य के द्वारा यहां 300 बीधा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसकी बाउंड्रीवाल को बुधवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इसी तरह सीडीए पेंशन के पीछे 28 बीघे में अवैध प्लाटिंग को भी नष्ट करा दिया गया। कार्रवाई जोनल अधिकारी बीपी सिंह के नेतृत्व में की गई।
जमीन पूरी तरह से खेतिहर है और इस पर अवैध प्लाटिंग को बर्दाश्त नही किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी। लोगों को इस तरह से विज्ञापन और आफर से बचकर रहना होगा।
अजीत कुमार सिंह
सचिव, पीडीए