Prayagraj News: बदल गया है प्रयागराज जंक्शन का रास्ता, बैकअप टाइम लेकर चलें
प्रयागराज ब्यूरो । Prayagraj News: प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पकडऩे के लिए जाना है तो बैकअॅप टाइम लेकर ही घर से निकलें। एक्चुअली जंक्शन पर चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के चलते प्लेटफॉर्म तक पहुंचने की व्यवस्था में कई बदलाव कर दिये गये हैं। पुलों पर रिस्ट्रिक्शन लागू कर दिये गये हैं। इसके अलावा मेन रोड से स्टेशन तक पहुंचने के लिए इंट्री प्वाइंटस में चेंज किया गया है। गुरुवार को प्लेटफॉर्म पर किये जाने वाले चेंज को जारी कर दिया गया। पीआरओ की तरफ से पुल पर मूवमेंट को लेकर डायरेक्शन जारी किये गये हैं लेकिन यह नहीं बताया गया है कि यह व्यवस्था कितने दिनों तक प्रभावी रहेगी। इस स्थिति में बैकअॅप टाइम आप की मदद करेगा।जानें क्या किये गये हैं चेंजपैदल पुल संख्या-2 (लाइनशाह बाबा/मजार पुल) से सिविल लाइन की ओर यात्रियों का प्रवेश/निकास बन्द किया जा रहा है
इसके साथ ही इस पुल से प्लेटफार्म संख्या 09/10 को जाने वाले रास्ते को भी बन्द किया जा रहा है। यात्रियों को सिविल लाइन की ओर से प्लेटफार्म संख्या 04/05 से 09/10 हेतु पैदल पुल संख्या 01 का प्रयोग करना होगाप्लेटफार्म संख्या 01, 02/03, 04/05 के लिए पैदल पुल संख्या 03 एवं 04 का प्रयोग करना होगा
सिटी साइड से प्लेटफार्म संख्या 09/10 जाने के लिए यात्री पैदल पुल संख्या 02 के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या 07/08 पर उतरने के पश्चात् पैदल पुल संख्या 01 के माध्यम से प्लेटफार्म संख्या 09/10 पर पहुँचना होगा