बमरौली में दो पक्षों में मारपीट के बाद हुई फायरिंग काम कर लौट रहे नत्थू बना गया शिकार सीसीटीवी कैमरे की मदद से गोली चलाने वालों की तलाश में जुटी पुलिस देर शाम कई जगहों पर दी गई दबिश पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके में मंगलवार शाम फायरिंग से सनसनी फैल गई. दो पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग की गई. जिसको निशाने पर लेकर गोली चलाई गई वह तो झुक जाने से बच गया लेकिन गोली वहां से गुजर रहे राहगीर नत्थू नामक युवक को लगी. सिर में गोली लगने से उसकी हालत गंभीर है. फायरिंग करने वाले घर से भागे हुए हैं. देर रात तक पुलिस अधिकारी जख्मी नत्थू की देखरेख में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में जुटे रहे. वहीं दो टीमें छापामारी कर रही हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से गोली चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है. कई जगहों पर पुलिस ने दबिश भी दी है. कुछ संदिग्ध उठाकर पूछताछ कर रही है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार शाम छह बजे बमरौली में कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसी बीच वहीं के रहने वाले कुइया नाम शख्स ने तमंचा निकाल लिया। उसने मरियाडीह के रहने वाले ग्यास पर फायरिंग की। ग्यास तो झुक गया लेकिन गोली वहां से गुजर रहे नत्थू पुत्र किशोर भगत निवासी बमरौली उपरहार के सिर में लगी। नत्थू लहूलुहान होकर गिरा तो हमलावर निकल भागे। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी ने पहुंच नत्थू को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पहुंचाया। देर रात उसके सिर का ऑपरेशन हुआ। नत्थू चार भाइयों में दूसरे नंबर पर है। उसकी पत्नी सुनीता अस्पताल में रोती रही। उसके दो साल का बेटा आयुष है।


मुंडेरा मंडी में करता था काम
घायल नत्थू का भाई रोते हुये अस्पताल में पुलिस वालों को बता रहा था कि उसका भाई मुंडेरा मंडी पर काम करता था। वह शाम साढे पांच बजे काम कर घर लौट रहा था। तभी बमरौली स्थित दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग में उसके भाई के सिर में गोली लग गई। वह जिंदगी और मौत की लड़ाई अब अस्पातल में लड़ रहा है।


ग्यास बमरौली के रहने वाले धर्मेंद्र से मिलने गया था। उसे भैंस खरीदनी थी। वहीं कुइया और निशु आदि मिल गए। ग्यास से उनका झगड़ा हो गया। इसी के बाद गोली चल गई। आरोपित भागे हुए हैं। कई रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।
उपेंद्र प्रताप सिंह, पूरामुफ्ती थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive