जो जान बचाता है वही है नायक
प्रयागराज ब्यूरो । जनपद में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर अस्पतालों में विविध कार्यक्रम हुए। उत्कृष्ट कार्य के लिए नर्सों को सम्मानित कर उनकी महत्ता बतलाई गई। बताया गया कि नर्से ही किसी भी मरीज को ठीक करने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होती हैं। मुंडेरा मंडी के नजदीक स्थित नारायण स्वरूप हॉस्पिटल में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया है। इस दौरान हॉस्पिटल के संचालक डॉ। राजीव सिंह ने कहा कि हमारी नर्सेज हमारा फ्यूचर हैं, इस बार नर्सेज डे का यह थीम भी है। उन्होंने कहा कि अगर आप जान बचाते हो तो आप नायक हैं और नर्सेज वह हैं जो सैकड़ों जान बचाती हैं। उन्होंने कहा कि महानता, उपयोगिता, जिम्मेदारी, सहानुभूति और कार्यक्षमता नर्सेज की पहचान है। इस मौके पर उन्होंने नर्सिंग स्टाफ का उत्साहवद्र्धन भी किया। मौके पर हॉस्पिटल की डायरेक्टर व लैप्रोस्कोपिक सर्जन गायनेकोलाजिस्ट डॉ। सोनिया सिंह भी उपस्थित रहीं।
ओझा हॉस्पिटल में मना नर्स दिवस- फोटो
प्रयागराज- ओझा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल टैगोर टाउन मे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया। नर्स की सेवा भावना के सम्मान में 12 मई का दिन इन्हें समर्पित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया जाता है। वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर शशांक ओझा ने बताया कि नर्स जीवन को एक नया आयाम देने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्म 12 मई को हुआ था। उन्होंने बताया कि चिकित्सा जगत में जितनी भूमिका डॉक्टर की होती है उससे कम नर्स की नहीं होती। प्रत्येक मरीज के इलाज में इनके सेवा भावना समर्पण को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता । उनकी इसी सेवा भावना के सम्मान में 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।
वरिष्ठ सर्जन स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीप्ति ओझा ने बताया कि मरीजों की प्रति इनकी सेवा साहस और सराहनीय कार्यों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 12 मई 1974 के दिन पहली बार अंतर्राष्ट्र्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया था। उन्होंने बताया कि आज का दिन नर्स के लिए बहुत बड़ा दिन है। कार्यक्रम में ओझा मल्टीस्पेशल्टी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ गण मौजूद रहे।
ऑवर नर्सेज ऑवर फ्यूचर
उत्थान शंभूनाथ रिसर्च इंस्टीट््यूट आफ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, कॉलेज आफ नर्सिंग के तत्वावधान में शुक्रवार को नर्सिंग डे समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्टूडेंट्स ने कल्चर कार्यकम प्रस्तुत किए। संस्था के मुख्य अतिथि सचिव डॉ। कौशल कुमार तिवारी व अध्यक्ष डॉ। धीरेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं को नर्सिंग डे पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रशासिनिक अधिकारी अभिषेक शुक्ला, पीआरओ डॉ। संदर्भ शुक्ला, प्रिंसिपल डॉ। कला किरन आदि उपस्थित रहे।
सम्मान की पात्र होती हैं नर्सेज
अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को तमन्ना इंस्टीट्यूट आफ एलाइड हेल्थ साइंसेज में समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रतियोगिताओं के साथ व्याख्यानमाला प्रस्तुत कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ सुरेश द्विवेदी ने कहा कि किसी रोग पीडि़त को रोग मुक्त करने में नर्सों की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निदेशक डॉ नजमी रहमान ने कहा कि मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है, जिसका बखूबी निर्वहन नर्सों द्वारा किया जाता रहा है। आयोजन में नर्सिंग प्राचार्य पी थापा, प्रशासक डॉ एलडीपी सिंह, डॉ पंकज चौबे आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सभी नर्सिंग छात्र छात्राए उपस्थित रहे।