आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दे रहा है मौकाप्रयागराज और प्रतापगढ़ में भी ज्वाइन कर सकते हैं ट्रेन

प्रयागराज (ब्यूरो)।दक्षिण भारत में स्थित प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन या फिर दक्षिण भारत घूमने की इच्छा रखते हैं तो आईआरसीटीसी एक बेहतर आप्च्र्युनिटी लेकर आया है। सेकंड, थर्ड एसी अथवा स्लीपर क्लास में बुकिंग कराकर पूरा पैकेज लिया जा सकता है। एक बार बुकिंग कन्फर्म हो जाने के बाद आपको न खाने की टेंशन लेनी है और ही इसकी कि रुकना कहां होगा। आपको इस बात की टेंशन भी नहीं लेनी है कि लोकल मूवमेंट कैसे होगा? सब कुछ ट्रेवल पैकेज का पार्ट होगा। दस दिन और 11 रातों के इस पैकेज को बुक कराने के लिए एलटीसी अथवा ईएमआई की सुविधा भी ली जा सकती है। इसके लिए भी आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी ने इसके लिए बैंकों से भी टाइअप किया है।
संस्कृतियों को जानने का मौका
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में गुरुवार को डीआरएम हिमांशु बडोनी की अध्यक्षता में एवं मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में आईआरसीटीसी ने बताया कि योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी दर्शन का पूरा प्लान है। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए डीआरएम ने कहा कि रेल मंत्रालय ने ट्रेन से देश के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को जोड़कर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए भारत गौरव ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह पर्यटक सर्किट ट्रेन रेल यात्रियों को देश के पूर्वी और उत्तरी भाग में भारत के कुछ सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण स्थानों पर ले जाएगी। ट्रेन रेल यात्रियों को उनकी यात्रा संबंधी सभी जरूरतों का ख्याल रखते हुए समग्र सेवा प्रदान करती है। टूर पैकेज में सभी यात्रा सुविधाएं (रेल और सड़क परिवहन दोनों सहित), आवास सुविधा, खानपान की व्यवस्था शामिल हैं। पेशेवर और दोस्ताना टूर एस्कॉर्ट्स, सभी कोचों में सार्वजनिक घोषणा सुविधा, यात्रा बीमा और सहायता के लिए यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी टूर मैनेजर्स मौजूद रहेंगे।

ये डेस्टिनेशन होंगे कवर
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर)
तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति)
मीनाक्षी मंदिर (मदुरै)
रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम)
स्थानीय दर्शन (कन्याकुमारी)

सेकंड एसी 49 सीटें
थर्ड एसी कुल 70 सीटें
स्लीपर 648 सीटें

यहां से पकड़ें ट्रेन
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज जं., मानिकपुर एवं सतना

यात्रा तिथि
10 जुलाई से 20 जुलाई तक (10 रात्रि एवं 11 दिन)

ये सुविधाएं मिलेंगी
ब्रेक फास्ट, लंच और डिनर (वेजेटेरियन)
एसी/नान एसी बसों द्वारा स्थानीय भ्रमण

किस श्रेणी का कितना खर्च
इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लास)
20870 रुपये प्रति व्यक्ति। प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 19642 रुपये होगा
(स्लीपर क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर नॉन एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में मल्टी शेयर पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड एसी)
35072 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 33628 रुपये होगा। (3एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, नॉन एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं नॉन एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)

कम्फर्ट श्रेणी (2एसी क्लास)
46557 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य 44825 रुपये होगा। (2एसी क्लास ट्रेन यात्रा, डबल/ट्रिपल पर एसी होटलों में ठहरने, एसी होटल के कमरे में डबल/ट्रिपल पर वॉश एंड चेंज एवं एसी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था)।
(इसमें एलटीसी और ईएमआई (1022 रुपये प्रति माह) की सुविघा भी उपलब्ध होगी। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है.)

पहले आओ पहले पाओ
इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जायेगी। यात्रा की बुकिंग हेतु आईआरसीटीसी की बेवसाइट 222.द्बह्म्ष्ह्लष्ह्लशह्वह्म्द्बह्यद्व.ष्शद्व से ऑनलाइन कराई जा सकती है। प्रयागराज जंक्शन से बुकिंग के लिए 8287930935/8287930932/7081586383 नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक आईआरसीटीसी अजीत कुमार सिनहा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उस्थित रहे।

Posted By: Inextlive