बिशप ने साझा किया अपने जीवन के कुछ खास क्षण


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को डायोसिस ऑफ लखनऊ के नवनियुक्त बिशप मोरिस एडगर दान का जोरदार स्वागत किया गया। संचालन स्कूल के प्रिंसिपल विशाल नोबेल सिंह तथा एक्सटेंशन ब्रांच की प्रधान अध्यापिका प्रियदर्शिनी सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षकों द्वारा विशेष मसीही गीत स्कूल के शिक्षकों द्वारा की प्रस्तुति की गई। सचिव मनीष जैदी द्वारा बाइबिल का पाठ तथा पादरी प्रवीन मैसी द्वारा प्रार्थना की गई। संस्था के चेयरमैन ने बताया कि बिशप जॉनसन स्कूल से उनके पुराने संबंध रहे हैं।

बचपन में खेलकूद में थी रुचि
बिशप दान ने बताया कि शुरुआती दिनों में वह खेल में रुचि लिया करते थे और बिशप जॉनसन में वह बैडमिंटन, बास्केटबॉल आदि खेलने आया करते थे। धर्मशास्त्र की पढ़ाई के दौरान उन्होंने स्कूल मे हुई कई कन्वेंशन में भी हिस्सा लिया। बिशप दान ने भावुक मन से बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से चर्च नहीं गए जबकि वह इसके लिए प्रतिदिन सोचा करते थे। जीवन के उतार चढ़ाव के दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा। बिशप मोरिस एडगर दान ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के शब्दों को याद करते हुए बताया कि यदि निरंतर प्रयास किया जाए तो सपने हमेशा सच होते हैं। स्वागत करने वालों में शैलेश सिंह, आर्ची त्रिमूर्ति प्रेरित मन्ना, प्रवीण, मनीष गुंजन सचिव डायोसिस आफ लखनऊ चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया सुनील कुमार वर्मा रेणुका रोबिन, मेरी थॉमकिंसन, रवींद्र लार्टीयस, विजय दत्त आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive