नगर निगम चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की चयन कमेटी की पहली बैठक रविवार को महानगर कार्यालय में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अध्यक्षता में हुई.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बैठक में महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव एडवोकेट ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा कमेटी के गठन, आवेदन फार्म के प्रारूप, वितरण, जमा करने एवं आवेदकों की योग्यता आदि के बारे में प्रपत्र पढ़कर सुनाया। इस दौरान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चुनाव में मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों की जीत के लिए हर स्तर पर जुट जाने का संकल्प लिया। बैठक में तय किया गया कि प्रत्याशियों को पार्टी का सक्रिय सदस्य होने के साथ साथ समाजवादी पार्टी की बुलेटिन का आजीवन सदस्य होना अनिवार्य है। मेयर एवं सभी 100वार्डों के आवेदन फार्म महानगर कार्यालय चौक में सोमवार से उपलब्ध रहेंगे। फार्म का कोई शुल्क नहीं रखा गया है। आरक्षण घोषित होने के बाद ही निर्धारित प्रपत्र पर आवश्यक संलग्नकों के साथ आवेदन पत्र जमा किये जाएंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, रवीन्द्र यादव एडवोकेट, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, एमएलसी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व एमएलसी बासुदेव यादव, पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद, पूर्व प्रत्याशी संदीप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष गण कमल सिंह यादव, कृष्ण मूर्ति यादव, पूर्व महानगरअध्यक्ष गण पप्पूलाल निषाद, अब्दुल सलमान आदि नेता गण मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive