घर के अंदर तीन दोस्तों ने मिलकर रंजन कुमार वर्मा की हत्या कर दी थी. फर्श पर फैले खून का निशान उन्होंने पानी से धुलकर मिटा दिया था. उसकी बॉडी व कपड़े पर लगे ब्लड को भी साफ कर दिए थे. इसके बाद उसके घर वालों को खबर दिए. बताए थे कि घर में महाशिवरात्रि पूजा की तैयारी चल रही थी. फर्श की धुलाई की गई थी ऐसे में फिसलकर गिरने से वह बेहोश हो गया है. उसके मौत की खबर परिवार तब मालूम चली थी जब वह उसके दोस्त के घर पहुंचे थे. कनपटी पर खरोच और सीने के पास सुराख देकर कर परिवारवालों का माथा ठनक गया. घरवालों के कहने पर पुलिस द्वारा उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया था. रिपोर्ट में कोई लंबी सी नुकीली चीज धंसाने की बात सामने आई थी. यह घटना सिविल लाइंस के मिंटो रोड पर हुई अंजाम दी गई थी. सारी कहानी सामने आने के बाद भाई राजेश वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। राजेश वर्मा सिविल लाइंस के मिंटो रोड के निवासी हैं। उन्होंने पुलिस को बताई भाई रंजन की अनुराग सिंह यादव, नीरज जायसवाल निवासीगण मिंटो रोड एवं अशोक निवासी मंगललज इमामबाड़ा पानी वाली मजार के पास राजापुर कैंट से दोस्ती थी। आपस में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। इनके बाद 23 फरवरी को झगड़ा भी हुआ था। आरोपित 28 फरवरी को करीब चार आए घर आए और रंजन को साथ बुलाकर चले गए। जाते वक्त पूछने पर रंजन ने बताया था कि वह थोड़ी देर में आ जाएगा। इसके बाद रात करीब आठ बजे अनुराग सिंह यादव के चचेरे भाई शेरू ने फोन किया। बताया कि रंजन वर्मा दोस्त अनुराग के यहां बेहोश पड़े हैं। इस सूचना पर वह घर वालों के साथ अनुराग के घर पहुंचे। देखे गेट के अंदर एक किनारे रंजन की बॉडी फर्श पर पड़े थे। पूरे घर को पानी से धुला गया था। पानी से रंजन के कपड़े भी गीले हो गए थे। यह देख घर वाले उसे एसआरएन हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिए। कहा है कि आरोपितों ने ही रंजन की सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की गई। पुलिस ने अनुराग सिंह यादव, अशोक व नीरज जायसवाल के खिलाफ हत्या व हत्या में सहयोग करने एवं साक्ष्य मिटाने जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। देर शाम तक तीनों गिरफ्तार नहीं किए जा सके थे।

घटना में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार की तरफ से तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई। जिसके आधार पर तीनों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। कत्ल का कारण पैसों का विवाद बताया गया है। आरोपितों को पकडऩे की कोशिश जारी है। उनके गिरफ्तार होने के बाद पूरी कहानी सामने आएगी।बीरेंद्र यादव इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive