बेटे ने बारा थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्टगार्ड द्वारा गोली चलाने की बात आई सामने पुलिस दे रही दबिशक्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: दो दिन से लापता 50 वर्षीय अधेड़ की बॉडी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पावर प्लांट की बाउंड्री समीप मिलने से हड़कंप मच गया. अधेड़ के पैर में गोली लगी हुई थी. पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला पावर प्लांट में काम करने वाले गार्ड से विवाद के दौरान गोली मारी गई है. अब पुलिस गार्ड की तलाश में दबिश दे रही है. इस संबंध में मृतक के बेटी ने दो पूर्व में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था. बॉडी मिलने की सूचना जैसे ही घरों को मिली तो पलभर में मातम पसर गया.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा निवासी कौशल किशोर त्रिपाठी 50 वर्ष दो दिन पूर्व अचानक घर से पावर प्लांट जाने के लिए कहकर निकले थे। परंतु वह वापस घर नही लौटे। गुरुवार को उनके बेटे बबलू त्रिपाठी ने बारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। घटना की सूचना पर एसपी यमुनापार सौरभ त्रिपाठी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी बारा विमल किशोर मिश्रा ने शंकरगढ़ व बारा थाने की पुलिस टीम गठित कर गायब मजदूर की तलाश शुरू की। पुलिस टीम द्वारा बारा पावर प्लांट के अंदर गुरुवार की देर रात खोजबीन किए जाने पर कौशल किशोर त्रिपाठी की बॉडी पावर प्लांट की बाउंड्री से सटा पड़ा हुआ पाया गया। जिस पर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

5/6 अप्रैल की रात कौशल किशोर त्रिपाठी व गार्डो के बीच हाथापाई हो गई थी। जिस पर गार्ड ने फायर कर दिया और गोली कौशल किशोर त्रिपाठी के पैर में जा लगी। जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।सौरभ दीक्षितएसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive