लाख जतन के बावजूद शहर में सफाई के प्रति जागरूक नहीं हो रहे लोगविश्व टॉयलेट दिवस पर रैली निकालकर मांगा गया सहयोगप्रति वर्ष जागरूकता पर करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी नहीं दिख रहा असर


प्रयागराज (ब्‍यूरो)।विश्व शौचालय दिवस पर शहर में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को संकल्प भी दिलवाया गया। यह यात्रा मेडिकल चौराहे से हनुमान मंदिर चौराहे तक निकाली गई। इस बीच शौचालयों का प्रयोग करने के साथ स्वच्छता पर गौर करने की सलाह दी गई। रैली में शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। एक-एक व्यक्ति से स्वच्छता में सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया गया। नगर आयुक्त के निर्देशन में निकाली गई रैली का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त ने किया।

नगर निगम की मेहनत पर 'सवाल
शहर में स्वच्छता को लेकर नित तरह-तरह के जतन किए जा रहे हैं। स्वच्छता के प्रति जागरूकता पर प्रति वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। लोगों में सफाई को लेकर तनिक भी सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। विश्व टॉयलेट दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को रैली निकाली गई। रैली में नगर निगम के अफसर व कर्मचारी एवं शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। शहर की सड़कों पर घूम कर रैली में शामिल लोग स्वच्छता के प्रति लोगों से सहयोग की अपील किए। साथ ही टॉयलेट के प्रयोग भी जोर दिया गया। नारा लगाते हुए व्यापारियों व राहगीरों और छात्रों से भी शहर को स्वच्छ बनाए रखने में मदद की गुहार लगाई। इसके बाद रोड किनारे रैली में शामिल लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई। सभी स्वच्छता में सहयोग और ध्यान देने के लिए संकल्प लिया।

Posted By: Inextlive