जल्द ही इनक्रोचमेंट पर चलेगा बुलडोजरजुमे की नमाज के बाद जो कुछ हुआ वह पहले से तय था. इसमें नुरुल्लाहरोड से लेकर गोल पार्क के बीच स्थित दुकानों पर रात में लगने वाले जमावड़े का अहम रोल है. यहां पर देर रात तक अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है. यही कारण है कि प्रशासन ने नगर निगम को इन दुकानों का अतिक्रमण ध्वस्त करने का काम सौंपा है. शनिवार को नगर निगम की टीम ने इस रोड पर स्थित दर्जनों दुकानों का चिंहीकरण किया और उम्मीद है जल्द ही निगम का दस्ता अतिक्रमण ध्वस्त करता नजर आएगा.

प्रयागराज (ब्यूरो)। हाल ही में निगम द्वारा अभियान चलाकर इस सड़क पर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया था लेकिन वर्तमान में स्थिति फिर जस की तस है। शनिवार को निगम की टीम ने दुकानों के रैंप और टीन शेड का चिंहीकरण किया है। जो रैंप नाले पर बने हैं या टीन शेड इससे आगे हैं, उनको जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा। अधिकारियों का कहना था कि हमने चिंहीकरण कर रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है। अब अगले आदेश का इंतजार है। निगम की दूसरी टीम सोमवार से इस एरिया के घरों का वाटर और हाउस टैक्स भी चेक कर सकती है।

नगर निगम की चेकिंग
आरोपितों के मकान का हाउस टैक्स जमा हो रहा है या नहीं
ये सभी पानी का इस्तेमाल करने के लिए वाटर टैक्स पे कर रहे हैं या नहीं
नाला-नाली पर अवैध रूप से निर्माण तो नहीं कराया है
दुकान के आगे सड़क की तरफ शेड लगाकर कब्जा तो नहीं किया

हमने नुरुल्लाह रोड से गोल पार्क तक सड़क पर अतिक्रमण चेक कर उसका चिंहीकरण कर दिया है। इसकी रिपोर्ट भी प्रशासन को सौंप दी गयी है। अगला आदेश मिलने पर इसे तोडऩे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
मुशीर अहमद
अपर नगर आयुक्त नगर निगम

Posted By: Inextlive