पानी में डूबने से हुई थी दूधिया की मौत
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के नेवादा अशोक नगर निवासी अशोक कुमार का बेटा सिद्धार्थ मवेशियों को लेकर शनिवार को कछार में गया था। बताया गया था कि दोपहर में मवेशियों को लेकर उसका पिता घर आ गया था। बेटे सिद्धार्थ को कहा का था कि वह जल्दी घर आ जाएगा। सभी सिद्धार्थ का इंतजार कर रहे थे। मगर रात काफी हो गई ओर वह घर नहीं पहुंचा। इस पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए। रविवार दोपहर बाद उसकी बॉडी कछार स्थित नाले मुना बह रहे गंगा के पानी में मिला था। परिवार के लोगों द्वारा पुलिस को बताया कि उसकी नाक से ब्लड आ रहा था। सभी हत्या की आशंका व्यक्त करने लगे। यह देखते हुए पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई थी। सोमवार को उसकी बॉडी का डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि रिपोर्ट में सिद्धार्थ की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। पोस्टमार्टम बाद बॉडी को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण डूबना बताया गया है। पोस्टमार्टम बाद उसकी बॉडी को परिवार वालों को सौंप दिया गया है।ज्ञानेश्वर मिश्र, थाना प्रभारी कैंट