फांसी पर झूल गया अधेड़ और युवक
प्रयागराज (ब्यूरो)। करेली के जलालपुर निवासी रंजीश निषाद की शादी नहीं हुई थी। बताते हैं कि शनिवार रात शाना पीना के बाद सभी सोने चले गए। सुबह उठे तो उसकी बॉडी दरवाजे के बाहर पेड़ से फांसी के फंदे पर लटक रही थी। अविवाहित युवक के सुसाइड की खबर सुन पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन और पूछताछ के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। चार बहन और मां सहित परिवार के अन्य लोगों में मातम छा गया। सुसाइड की वजह देर शाम तक क्लियर नहीं हो सकी थी। पुलिस ने उसके मोबाइल को कब्जे में ले लिया है।
घर में अधेड़ ने लगाई फांसी
इसी तरह धूमनगंज एरिया स्थित झलवा ट्रिपल आईटी के गेट नंबर चार के पास नन्दू यादव की बॉडी घर में फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। छानबीन में पुलिस को पता चला कि वह पेशे से गाड़ी का चाल था। उसकी की वर्षों पूर्व मौत हो चुकी थी। परिवार में दो बेटियां हैं। मूलरूप से वह मुट््ठीगंज एरिया का रहने वाला है। झलवा में वह किराए के मकान में रहता था। पूछताछ और छानबीन के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस के मुताबिक सुसाइड का कारण परिवार के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे।
अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करेली
अधेड़ के सुसाइड की खबर सुबह मिली थी। छानबीन के बाद बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। सुसाइड के कारणों की जांच की जा रही है।
अनूप सिंह, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज