लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन करेली थाने के करीब स्थित मतदान केंद्र पास हुए बम ब्लास्ट का वांछित मास्टर माइंड शफील अब 25 हजार रुपये का इनामी होगा. वारदात के बाद से ही वह भागा-भागा फिर रहा है. वह शहर के गौसनगर मोहल्ले का निवास है. पुलिस की मानें तो वह गैंग का लीडर है. उसकी गैंग शामिल पांच लोगों के नाम प्रकाश भी पुलिस को मालूम चल गए हैं.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में 27 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए करेली थाने के पास बूथ बनाया गया था। यह बूथ इलाके के 60 फीट रोड पर था। वोटिंग करने के लिए सैकड़ों मतदाता केंद्र पर पहुंचे हुए थे। दूसरे पहर अचानक इस बूथ के पास बम का धमाका हुआ और साइकिल सवार अर्जुन की मौत हो गई। दूसरी साइकिल पर रहे उसके चचेरे भाई संजय को भी गिरने की वजह से चोटें आई थीं। शुरुआती दौर में मृतक अर्जुन व संजय पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन और फुटेज के बाद पुलिस को हकीकत के बारे में मालूम चला। तस्वीर साफ होने के बाद पुलिस ने नौ मार्च को गौस नगर निवासी हसन व आसिफ उर्फ इन्नी और मस्तान मार्केट के मोइनुद्दीन उर्फ मुन्ना गिरफ्तार कर तमंचा के साथ देसी बम बरामद किया था। पुलिस द्वारा तीनों को जेल भेज दिया गा था। वांछित चल रहे शफील पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

धमाके के मास्टर माइंड वांछित शफील पर इनाम घोषित किया गया है। उसके गैंग से जुड़े लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। ईनाम की रिपोर्ट जल्द ही शीर्ष अफसरों को भेजी जाएगी।दिनेश कुमार ङ्क्षसह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive