आनलाइन है बूथ की लोकेशन, चेक कर लीजिए
प्रयागराज (ब्यूरो)। पिछले चुनावों की तरह इस बार भी शहरी एरिया का वोटिंग प्रतिशत कम न रह जाए, इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से उपयोगी कदम उठाया गया है। जिसके तहत मतदाता घर बैठे अपनी बूथ लोकेशन का पता लगा सकेंगे। बता दें कि प्रयागराज में 25 मई को वोटिंग है और इस दौरान इलाहाबाद और फूलपुर सीट के लिए 47 लाख से अधिक वोटर अपने मत का उपयोग करेंगे।
वेबसाइट जो बताएगी लोकेशन
जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//ड्ढशशह्लद्धद्यशष्ड्डह्लद्बशठ्ठ.द्बठ्ठ/ लांच की है, जिस पर बूथ की लोकेशन का पता लग जाएगा। साथ ही इस ङ्क्षलक के द्वारा वोटर लिस्ट भी देख सकते हैं। यही नहीं मतदाता को वेबसाइट से यह भी जानकारी मिल जाएगी की बूथ पर कितना वोट अब तक पड़ चुका है। इससे वोटर्स को पता चल जाएगा कि बूथ पर वोटिंग की स्थिति कैसी है। इससे अपनी सुविधा के साथ जाकर वोट डाल सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि लंबी लाइन के डर से मतदाता वोट डालने नही जाते हैं। लेकिन इस ऐप जरिए उन्हे अंदाजा हो जाएगा कि बूथ पर क्या स्थिति चल रही है।
दिए गए हैं तमाम आप्शन
इस वेबसाइट पर मतदाताओं की सुविधा के लिए तमाम आप्शन दिए गए हैं।
जिसमें आप पोलिंग बूथ को उसके नंबर के जरिए सर्च कर सकते हैं।
इसके अलावा अपने पोलिंग बूथ को उसके नाम के जरिए भी पता लगाया जा सकता है।
तीसरे आप्शन में मतदाता सूची में वोटर अपना नाम भी पता लगा सकता है।
इस ऐप का इस्तेमाल 20 मई को हुए चुनाव में भी लखनऊ में किया गया था।
अब इसे जिला प्रशासन प्रयागराज में भी लांच कर रहा है।
इस ऐप का विधानसभा वार फायदा मिलेगा।
वोटिंग की डेट करीब आने पर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसे संगम सभागार में बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम में सभी प्रकार के टूल्स मौजूद हैं। सभी प्रकार की शिकायतों का निस्तारण और सूचनाओं का आदान प्रदान यहीं से किया जाएगा। खुद प्रशासनिक अधिकारी वोटिंग के दौरान इस कंट्रोल रूम में रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने का काम करेंगे। डीएम नवनीत सिंह चहल ने इस कंट्रोल रूम का बुधवार को जायजा भी लिया है।