अलोपीबाग में फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर अलोप शंकरी देवी मंदिर तक दुकानदारों से खाली कराई गई सड़क व फुटपाथहटाने बाद दोबारा दुकान लगाने पर नगर निगम जब्त करेगा सामान और सख्ती के साथ वसूल करेगा हजारों रुपये जुर्माना

प्रयागराज ब्यूरो । रोड पर दुकान लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम के द्वारा चलाए गए अभियान में एक चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। यहां लोहे की गुमटी में देशी शराब की दुकान वह भी नगर निगम की जमीन पर संचालित थी। नगर निगम की जमीन पर इस गुमटी में संचालित शराब की दुकान को लेकर अपर नगर आयुक्त का चारा चढ़ गया। उन्होंने बगैर देर किए दुकान को हटाने की हिदायत दी। इसी तरह फुटपाथ पर ही नहीं रोड तक को छेक कर संचालित दर्जनों दुकानें पाई गईं। नगर निगम की टीम को देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी तूफानी गति से अपनी-अपनी दुकान समेटना शुरू कर दिए। नगर आयुक्त ने दोबारा फुटपाथ और रोड पर लगी हुई दुकान पाए जाने पर सामान जब्त करके जुर्माना लगाने के निर्देश मातहतों को दिए हैं।

टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
शहर के अलोपीबाग में फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से लेकर अलोप शंकरी देवी मंदिर तक ठेला व जमीन पर दर्जनों दुकानें रोड और फुटपाथ पर हर रोज लगाई जाती हैं। सड़क और फुटपाथ पर कब्जा करके दुकान लगाने से आम पब्लिक को आवागम में काफी दिक्कत होती है। करोड़ों रुपये लगाकर सरकार द्वारा चौड़ी कराई रोड का सार्थक लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। रोड पर अतिक्रमण के चलते दिक्कत होने पर बोलने वाले यात्रियों से कुछ दुकानदार अभद्रता तक करने से बाज नहीं आते। एक तो फुटपाथ और सड़क रेछकर दुकान ऊपर से बची हुई सड़क पर ई-रिक्शा और तिपहिया वाहन चालक कब्जा करके सवारियों के इंतजार में खड़े रहते हैं। यह हालात स्थिति को और भी बदतर कर देती है। आम पब्लिक की समस्या को देखते हुए नगर आयुक्त ने इन दुकानों को हटवाने का फैला लिया। मंगलवार को वह टीम और फोर्स के साथ अलोपी बाग पहुंचे। फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे से ओप शंकरी देवी मंदिर तक फुटपाथ और रोड पर लगाई गई दुकानों को टीम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई। नगर निगम टीम की इस कार्रवाई से इन दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सभी अपना ठेला व रोड से दुकान समेट कर भागना शुरू कर दिए। इस बीच टीम को नगर निगम की जमीन पर एक लोहे की गुमटी मिली। इस गुमटी में देशी शराब की दुकान पाई गई। नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके लगाई गई लोहे की गुमटी में संचालित शराब की दुकान को देखकर नगर आयुक्त का चारा चढ़ गया। उन्होंने दुकान को सील करने की घुड़की दी तो शॉप कीपर पसीना-पसीना हो गया। काफी रिक्वेस्ट पर उन्होंने तत्काल दुकान को रोड से हटाने की हिदायत दी।

दुकानें बनाकर देगा नगर निगम
अलोपीबाग में रोड और फुटपाथ से हवाई गई दुकानों को लेकर दुकानदारों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नगर निगम उनके लिए कुछ अच्छा सोच रखा है। यहां रोड किनारे उचित स्थान पर दो मीटर लंबी व दो मीटर चौड़ी कई दुकानें बनाने की मंशा है। दुकानों को बनाए जाने के बाद इसे वरीयता क्रम के आधार पर अलॉट किया जाएगा। दुकान जिसके नाम अलॉट होगी वही उसमें व्यापार कर सकेगा। नगर निगम इस दुकान का बाकायदे हर महीने किराया वसूल करेगा। किराया कितना होगा फिलहाल यह अभी डिसाइड नहीं हो सका। किराया इस लिए भी नगर निगम वसूल करेगा क्योंकि इन दुकानों में पानी व बिजली से लेकर सफाई तक की व्यवस्था नगर निगम ही देगा। दुकान अलॉट होने के बाद किराया नहीं देने वालों का हटा दिया जाएगा।

फुटपाथ पर ही नहीं सेड़क तक व्यापारी दुकान लगा रहे थे। दर्जनों लो ठेले को फुटपाथ और सड़क पर लगाकर फल आदि सामानों की बिक्री करत रहे थे। इससे पब्लिक को आवागमन में दिक्कत हो रही थी। शिकायतें आ रही थीं, लिहाजा इन्हें दुकान बनाकर देने का प्लान तैयार किया गया। ताकि उनका रोजगार प्रभावित नहीं हो। हटाने के बाद भी यदि दुकानें रोड और फुटपाथ पर लगाई गईं तो कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद राय, अपर नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive