शुआट्स के एनएसएस की ओर से फिट इंडिया योजना के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. समन्वयक डॉ. रोहित लाल ने कहा कि शुआट््स कुलपति प्रो. आरबी लाल के नेतृत्व में एवं प्रति कुलपति प्रो. एसबी लाल प्रो. एकेए लारेंस व कुलसचिव प्रो. राबिन एल प्रसाद के मार्गदर्शन में एनएसएस इकाई विवि के छात्रों के उत्थान में योगदान दे रही है. वॉग इंस्टीट्यूट आफ एंग्रीकल्चर इंजीरियंगर एंड टेक्नोलाजी के डीन प्रो. अर्पण शेरिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने इस व्याख्यान के महत्व के बारे में बताया. महामारी के दौर में छात्रों पर पडऩे वाले तनाव के संबंध में अपने अनुभव को साझा किया.


प्रयागराज (ब्यूरो)।मुख्य वक्ता मनोचिकित्सक डॉ। अजय मिश्रा ने ऐसे चुनौती पूर्ण समय में मानसिक बीमारी को दूर रखने, तनावपूर्ण स्थितियों, अवसाद विकार, चिंता और वापसी सिंड्रोम निपटने के संंबंध में जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अपने संबंधित परिवार के सदस्यों के साथ अधिक जुडऩे व घर में अधिक समय बिताने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ। दीपक कुमार बोस, डॉ। प्रशांत अंकुर जैन, डॉ। ओपी वर्मा, डॉ। हीरा बोस, व डॉ। अनीश वर्मा, डॉ। कामिनी एलेक्जेंडर आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive