बिजली चोरी करते पकड़े गए 17 लोग झुग्गी-झोपड़ी वालों को दी गई चेतावनी कार्रवाई के साथ पकड़ी गई कटिया की तारों को जलाने की मुहिम शुरूबिजली विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के साथ ही पकड़े गए कटिया तारों को जलाने की मुहिम शुरू कर दी है. गुरुवार को कल्याणी देवी और बमरौली डिवीजन के तहत कई स्थानों पर कटिया लगाकर बिजली चोरी का मामला पकड़ा गया. विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में कर्मचारियों ने जब्त कटिया तारों को खुले स्थान पर ले जाकर आग लगाकर जला दिया. साथ ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है. एसडीओ प्रदीप गुप्ता और एसडीओ अतुल गौतम ने बताया कि निजी लाइनमैन के सहारे बिजली पोल में डायरेक्ट कटिया न लगाई जाए. इसके साथ ही लोग वैध कनेक्शन लेकर बिजली इस्तेमाल करें. विभाग के इस अभियान व कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। गुरुवार को 33/11 से पोषित हाई लॉस फीडर तिवारी तालाब से संबंधित क्षेत्र हतवा और असरौली में सघन कॉम्बिंग कर कटिया जलाओ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई। जिससे 11 केवी पर 14 एम्पियर लोड कम हुआ। इसके साथ इन झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को एसडीओ बमरौली ने दोबारा कटिया मारने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी। वहीं एसडीओ अतुल गौतम के नेतृत्व में कल्याणी देवी डिवीजन अंतर्गत कई मोहल्ले में ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान 17 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। वहीं बकाये पर 57 लोगों की लाइन काटी गई। विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से कई लोग घरों से बाहर ही नहीं निकलें। वहीं गऊघाट एसडीओ नितिन बरनवाल ने बताया कि कीडगंत के मसुरियामाई मंदिर के समीप स्थित कैंटोनमेंट की जमीन में बसी अवैध झुग्गी-झोपड़ी में कटिया संयोजन को काटा गया। मौके पर विवाद की स्थिति होने की दशा में प्रशासन की मदद ली गई और सभी कटिया तार उतार कर टुकड़ों में क्षतिग्रस्त कर जलाया गया।

Posted By: Inextlive