अंतिम दौर में चल रही है आयोग की छानबीन कुछ लोगों का दर्ज किया जा सकता है बयान


प्रयागराज ब्यूरो ।माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हुई हत्या की जांच के लिए मंगलवार को एक बार फिर न्यायिक आयोग आएगा। यहां कुछ लोगों से पूछताछ करते हुए उनका बयान दर्ज किया जा सकता है। दोपहर तक न्यायिक आयोग के सर्किट हाउस पहुंचने की बात कही गई है। जांच पूरी होने के बाद आयोग की टीम पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।पूर्व चीफ जस्टिस कर रहे हैं अगुवाई
हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबा साहेब भोसले की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय न्यायिक आयोग हत्याकांड की जांच कर रहा है। इससे पहले भी आयोग कई बार आ चुका है और सर्किट हाउस में कैंप करते हुए चश्मदीदों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ की थी। न्यायिक आयोग की टीम पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बिंदु पर जांच कर रहा है। ऐसे में पुलिसकर्मियों से चूक कैसे और किस स्तर पर हुई, इसका पता लगाया जा रहा है। मोती लाल नेहरू काल्विन अस्पताल में 15 अप्रैल की रात पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस की ओर से हत्याकांड के लिए एसआइटी और शासन स्तर पर न्यायिक आयोग गठित किया गया था। हत्याकांड के आरोपित बांदा के लवलेश तिवारी, हमीरपुर के सनी सिंह और कासगंज के अरुण मौर्या प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। कहा जा रहा है कि न्यायिक आयोग की जांच अब अंतिम दौर में है और जल्द ही रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी।

Posted By: Inextlive