इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में ड्रग्स की सप्लाई भी होती है. इसके यूजर ग्रुप में जुड़ते हैं. नशे में होने के बाद वह असलहा दिखाकर छात्रों पर दबाव बनाने हैं और उनसे वसूली करते हैं. यह सनसनीखेज तथ्य उजागर किया है शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल में रैगिंग का शिकार बने छात्र ने. उसने कर्नलगंज थाने में दी गयी तहरीर में इसका जिक्र किया है. तहरीर में उसने पुलिस को बताया है कि हॉस्टल में गौतम आनन्द सौरभ पांडेय उर्फ जार्डन व ब्लेंडर आदि रूम नंबर 78 में अड्डेबाजी करते हैं. यहां सभी इकट्ठा होकर गांजा दारू आदि नशे का सेवन करते हैं. वे गांजे की तस्करी करते हैं और बम आदि भी बनाते हैं. दबाव बनाकर हॉस्टल के छात्रों से अवैध वसूली करते हैं. रैगिंग व हमले के पीडि़त छात्र ने कहा है कि वह शारीरिक रूप से अक्षम है. आरोपित जाते-जाते उसे कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं. धमकी देने वालों में कुछ छात्र दूसरे हॉस्टल के भी हैं.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शताब्दी ब्वॉयज हास्टल में हुई रैगिंग के मामले में देर रात चार छात्रों को नामजद करते हुए कुल पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच के दौरान प्रकाश में आए अज्ञात आरोपित का नाम संस्कार आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया। अन्य चारों आरोपितों की तलाश जारी है। रैगिंग के दौरान छात्र के साथ आरोपितों द्वारा अपराधियों सरीखे सुलूक किया गया। इन आरोपितों में कई दूसरे हास्टल के भी बताए गए हैं। पीडि़त छात्र को तमंचा लहराते हुए अभियुक्तों द्वारा मुंह नहीं खोलने की भी धमकी दी गई है। सभी हॉस्टल में रहने वाले एक सीनियर छात्र के रूम में रात के वक्त अड्डेबाजी करते हैं। यहां दर्ज मुकदमे में आरोप यह भी हैं कि हमलावर हॉस्टल में शराब गांजा तो पीते ही हैं, सप्लाई तक किया करते हैं।

शराब और गांजे की सजती है महफिल
पीडि़त छात्र मीरजापुर जिले के अमोई स्थित भोडसर गांव का निवासी है। वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी थर्ड ईयर का छात्र है। पढ़ाई के लिए वह शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल में रहता है। पुलिस को दी गई तहरीर में उसने बताया कि वह हॉस्टल का अंत:वासी छात्र है। कहा कि 14 फरवरी को कॉलेज खुलने के बाद वह छात्रावास आया था। सुबह करीब 11 बजे वह मेस से पानी लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच छात्रावास की बालकनी में बैठे सीनियर व कुछ पासआउट सीनियर साथियों संग शराब व गांजा पी रहे थे। इनमें गौतम आनन्द, ज्ञानेश सिंह, सौरभ पांडेय उर्फ जार्डन, व ब्लैंडर सहित तीन चार अन्य लोग शामिल थे। आरोप है कि जब वह पानी के लिए जा रहा था उन लोगों ने उसे बुलाया और सीनियर्स को विश नहीं करने जैसी बात कहते हुए गालियां देते हुए कपड़े उतारने की बात कहे। उस वक्त तो वह किसी तरह वहां से जान छुड़ाकर चला गया।

बर्बता की कहानी तहरीर की जुबानी
बताया कि दूसरे दिन 15 फरवरी को रात करीब डेढ़ बजे सभी नशे में पहुंचे और उसके हॉस्टल के रूम का दरवाजा तोडऩे लगे। जब वह गेट खोला तो गौतम आनन्द, सौरभ पांडेय उर्फ जार्डन, ब्लैंडर व अन्य चार पांच लोग रूम में जबरदस्ती घुस गए। आरोप है कि रूम में घुसते ही सभी उसके कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिए। इसके बाद कुर्सी, रॉड, लाठी व हाथ पैर से उसकी पिटाई शुरू कर दिए। इस बीच उसके गले में बेल्ट बांधकर घसीटते हुए सभी कमरे से बाहर लाए। इस बीच सौरभ पांडेय ने गन निकाल कर दिखाते हुए कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना सब कुछ करने बावजूद हमलावरों का दिल नहीं भरा। वह फिर उसके कमरे में गए और रखे हुए 15 हजार 400 रुपये लेकर सभी भाग गए। यह रुपये वह हॉस्टल अलाटमेंट के लिए लाया था। जाते-जाते उसकी घड़ी तक नहीं छोड़े।

जांच में सामने आए तथ्य पर नजर
तहरीर के आधार पर पुलिस नामजद गौतम आनन्द, सौरभ पांडेय उर्फ जार्डर व ब्लैंडर एवं ज्ञानेश एवं अज्ञात के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज किया। मामले में छानबीन के दौरान प्रकाश में आए संस्कार आर्यन निवासी अम्बेडकर नगर नयाराम नगर जिला मुंगेर बिहार को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस को पता चला है कि हॉस्टल के जिस 78 नंबर कमरे में अड्डेबाजी होने की बात कही गई वह अर्चित मिश्रा के नाम से अलाट है। पुलिस के मुताबिक तफ्तीश में मालूम चला है कि आरोपित सौरभ पांडेय उर्फ जार्डन व ज्ञानेश सिंह पासआउट छात्र हैं।
पुलिस अब नामजद चारों आरोपितों की तलाश में जुट गई है। जेल भेजा गया प्रकाश में आया संस्कार आर्यन प्रकरण का पांचवा अभियुक्त है।

मामले के दर्ज मुकदमे में नामजद अभियुक्त हों या फिर प्रकाश में आने वाले, किसी को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपितों और उनके ठिकाने की तलाश की जा रही है। मामला गंभीर प्रकृति व छात्रों से जुड़ा है। इस लिए गहना से जांच की जाएगी।
विश्वजीत सिंह, थाना प्रभारी कर्नलगंज

Posted By: Inextlive