देर रात तक जुटे रहे अकीदतमंतद युवाओं ने अपने करतबों से लोगों को किया अचंभित चकिया चकनिरातुल में पांचवीं मोहर्रम पर आकर्षक फूलों से सजा कर देर रात मेंहदी निकाली गई. जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. मेंहदी में देर रात तक अक़ीदतमंद जुटे रहे. मेंहदी आस पास की सड़कों व गलियों मे गश्त कराकर कर पुना: जहां से उठाई गई वहीं रख दी गई.देर रात तक नौहों और या अली या हुसैन की सदाएं गंूजती रहीं वहीं युवा अपने करतबों के जरिए लोगों को आश्चर्यचकित कर रहे थे. ताजिय़ादार अमान उल्ला मोहम्मद सैफ मोहम्मद नफीस मोहम्मद जावेद बंटू मोहम्मद शकील अभिनव भारतीय एडवोकेट आशीष द्विवेदी शिवम यादव आदि शाामिल रहे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रौशनबाग़ इमामबाड़ा स्व मुस्तफा हुसैन से छठवीं मोहर्रम का क़दीमी जुलूस पूर्व डिप्टी चीफ वार्डेन नागरिक सुरक्षा नासिर ज़ैदी व खुशनूद रिज़वी की सरपरस्ती मे निकाला गया। जुलूस में दो विशाल अलम ,ताबूत हजऱत अली अकबर व हजऱत अली असगऱ का झूला भी जिय़ारत को साथ साथ रहा। जुलूस से पहले खतीबे अहलेबैत जनाब रज़ा अब्बास ज़ैदी ने शहादत का मार्मिक अंदाज में वर्णन किया तो अज़ादारों की आंखों से आंसू की धारा बहने लगी। अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा क़दीम के नौहाख्वान ग़ुलाम अब्बास नक़वी व साथियों ने पुरदर्द नौहा पढ़ कर माहौल को संजीदा बना दिया.जुलूस रौशन बाग़ ढ़ाल से होते हुए बख्शी बाज़ार की गलियों में गश्त करते हुए क़ाज़ीगंज इमामबाड़ा फूटा दायरा पहुंच कर संपन्न हुआ। रास्ते भर अक़ीदतमन्दों ने तबर्रुक़ात पर फूल माला व सूती चादर चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगीं। जुलूस में शादाब ज़मन ,आसिफ रिज़वी, अली रिज़वी, सैय्यद मोहम्मद अस्करी, ज़ामिन हसन, रमीज़ अहसन, काविश रिज़वी, शाने भाई, ज़ाहिद भाई औन ज़ैदी, जौन ज़ैदी, मिजऱ्ा अज़ादार हुसैन, अमन जायसी, हसन टाईगर ,सादिक़, आमिर, रुफी आदि शामिल रहे. आज पानदरीबा से निकलेगा दुलदुल जुलूस दो वर्ष की कोरोना बन्दिशों के बाद इस वर्ष माहे मोहर्रम की सातवीं को पान दरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग से शनीवार को भोर में पांच बजे सैकड़ों वर्ष पुराना दुलदुल का जुलूस निकाला जायगा. अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के मुताबिक़ लगभग चौबीस घंटे तक गश्त करने वाला दुलदुल पानदरीबा से शाहगंज, बरनतला ,नखास कोहना, पुराना गुडिय़ा तालाब ,अहमदगंज, बख्शीबाज़ार, अकबरपुर ,मंसूर अली पार्क सियाह मुगऱ्, अहमदगंज ,रौशनबाग़, दायरा शाह अजमल ,बैदनटोला, हसन मंजि़ल, समदाबाद ,रानीमण्डी, धोबी गली, बच्चा जी धरमशाला, चड्ढ़ा रोड़ कोतवाली, गुड़मंडी ,बहादुरगंज होते हुए छोटी चक, घंटाघर से सब्ज़ीमण्डी होते हुए प्रात: 5 बजे अपने क़दीमी इमामबाड़ा सफदर अली बेग पर पहुंच कर संपन्न होगी. ------ उठायी गयी गुलमाने पंजतन एकता कमेटी की ऐतिहासिक मेंहदी गुलामाने पंजतन एकता कमेटी की तरफ से माहे मोहर्रम की 6 तारीख को ऐतिहासिक मेंहदी दुल्हन गेस्ट हाउस करैली के ठीक पीछे इमामबाड़ा से उठायी गयी। मेंहदी अपने कदीमी रास्ते करैली लेबर चौराहा, सोलह मार्केट चौराहा, अबुबकर मस्जिद होते हुए वापस इमामबाड़े पर जायरीनों की जियारत नियाज फातिहा के लिए रख दी गयी। कमेटी संरक्षक मुश्ताक काजमी तथा कमेटी अध्यक्ष जावेद अख्तर अन्सारी ने आये हुए जायरीनों का आभार व्यक्त किया. मेंहदी में मुख्य रूप से संदीप गुप्ता, किताब अली एडवोकेट, एजाज अहमद एडवोकेट, निजाम उद्दीन, सुधीर श्रीवास्तव, काशान सिद्दीकी, अजीज अन्सारी, अरूण कुमार सिंह कुशवाहा, परवेज अन्सारी, सत्यप्रकाश गुप्ता, मोहम्मद इकबाल, कमरूल हक सिद्दीकी आदि शामिल रहे. Posted By: Inextlive