फीस वृद्धि को आंदोलनकारियों का आक्रोश मार्च आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर फीस वृद्धि के विरोध में व छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर छात्रों का छठवें दिन भी आमरण अनशन जारी रहा. आमरण अनशन पर बैठे छात्र गौरव गौंड की तबीयत बिगड़ गयी. बेहोशी की हालात में उसको बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इविवि में छात्रसंघ भवन पर छह दिनों से फीस वृद्धि के विरोध में छात्र उपवास पर बैठे हैं उनकी तबीयत लगातर बिगड़ रही आनन फानन में जिला प्रशासन अनशनकारियों को उपवास से उठाने के लिए आते हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)।छात्रों का कहना है कि हमारा जिला प्रशासन से यही कहना है जब आपके हाथ में कुछ भी पावर न हो तो बेवजह छात्रों से झूठ मूठ का बरगलाना नही चाहिए। बेवजह छात्रों से इस बाबत बातचीत कर रहे, कुलपित से बोलिए 400 फीसद वृद्धि का अपना तुगलकी फरमान वापस लें अन्यथा सोमवार के बड़े आंदोलन को तैयार रहे। पूर्व छात्रसंघ महामंत्री शिवम सिंह अनशन स्थल पर आकर छात्रों का अपना समर्थन दिया। शिवम सिंह ने कहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 फीसद शुल्क वृद्धि छात्र हित में नहीं है। आमरण अनशन पर बैठे वालों में आयुष प्रियदर्शी, राहुल सरोज, मनजीत पटेल बैठे है। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव छात्र नेता अजय यादव सम्राट, हरेंद्र यादव, जितेंद्र धनराज, राहुल पटेल, आदर्श भदौरिया, नवनीत यादव, सत्यम कुशवाहा, अजय पाण्डेय बागी, मोहम्मद सलमान, त्र्यंबक नाथ ,हरिओम, आकाश, सौरभ सिंह,अमित पाण्डेय, आकाश रावत,सिद्धार्थ गोलू आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive