कम आमदनी से परेशान हैं बीसी सखी कमीशन बढ़ाए जाने की मांगगांव-गांव जाकर बिजली का बिल जमा कराने वाली विद्युत सखी और बीसी सखी की तारीफ खुद प्रयागराज दौरे पर आए पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी. उन्होंने सभी की पीठ भी थपथपाई थी. अब इन्ही सखियों की भुखमरी की नौबत आ गई है. इनको कई महीनों से कमीशन की रकम नहीं मिल रहा है. इन लोगों ने कई बार शासन और प्रशासन से इसके लिए गुहार लगाई है. उनका कहना है कि धूप में दिन रात काम करने के बाद अगर समय से कमीशन की रकम नही आए तो दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

150
है जिले में विद्युत सखियों की तैनाती
400
बीसी सखी को तैनात करना है लक्ष्य
700
बीसी सखी कर रही हैं काम
1540
बीसी सखी को तैनात करना है लक्ष्य
20
रुपये कमीशन मिलता है 20 हजार रुपये बिजली बिल जमा कराने पर
01
फीसदी कमीशन मिलता है दो हजार से ज्यादा के कलेक्शन पर
05
महीने से हीं मिल रहा है कमीशन

प्रयागराज (ब्यूरो)। सोरांव के पुरगांव की रहने वाली संजू मौर्या कहती हैं कि उनके परिवार के पालन पोषण का आधार बिजली बिल जमा कराने से आने वाला कमीशन है। इसमें मेरे पति भी मेरा साथ देते हैं। पांच माह से पैसा नही आने से परिवार का पालन पोषण मुश्किल हो रहा है। उनके साथ मनीषा देवी, सुशीला, रंजीता, रेखा, सरिता और सुषमा का कमीशन नहीं आया है। यह सभी आर्थिक तंगी का शिकार हो रही हैं।

आठ सौ में कैसे घर चलाएं
रिठईयां की बीसी सखी प्रीति कहती हैं कि पूरे महीने जी तोड़ मेहनत करने के बाद अंत में आठ सौ रुपए कमीशन आया है। इतने कम पैसे में घर नही चलता है। छह माह तक चार हजार मानदेय सरकार ने दिया और अब यह भी बंद कर दिया। हमें दस हजार रुपए का ट्रांजेक्शन करने पर 15 रुपए का कमीशन मिलता है। सरकार को इसे बढ़ाना चाहिए। बता दें कि बीसी सखी का काम बैंक करस्पांडेंट का होता है। हाल ही में इनको पंचायत भवन में बैठने का आदेश दिया गया है। इसके बाद इनकी आमदनी काफी कम हो गई है। बता दें कि जिले में 700 बीसी सखी मौजूद हैं।

शासन से विद्युत सखियों का कमीशन रिलीज करने की मांग की गई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। बीसी सखी का कमीशन फिक्स है। इसको बढ़ाने का काम भी सरकार को करना है।
अजीत कुमार
डीसी, एनआरएलएम

Posted By: Inextlive