मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हैं हाकी में जूनियन सब नेशनल खेल चुके नवीनजूनियर नेशनल टीम का हिस्सा बनने के लिए मध्य प्रदेश की टीम से जुडऩे के लिए दिया है ट्रायल

प्रयागराज (ब्यूरो)। जूनियर कैटेगिरी में नेशनल खेल चुके हैं। अब कैटेगिरी चेंज होनी हैं। इन्हें नेशनल जूनियर हाकी टीम और फिर टीम हॉकी इंडिया के साथ जुडऩा है। संसाधनों की कमी जरूर है लेकिन हौसले में कोई कमी नहीं है। टारगेट क्लीयर है और उसे एचीव करने के लिए लगातार पसीना कहा रहे हैं। इनका नाम है नवीन सिंह। सोमवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रैक्टिस में लगे नवीन से उनके कॅरियर, अब तक एचीवमेंट और फ्यूचर प्लानिंग पर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने बात की। इसमें उन्होंने अपनी अब की लाइफ का स्ट्रगल शेयर किया।

शुरुआत में नहीं मिला घर से सपोर्ट
अपने फ्यूचर गोल को लेकर बेहद क्लीयर दिखे नवीन ने बातचीत में बताया कि कक्षा छह में पढ़ाई के समय से ही हाकी में इंट्रेस्ट क्रिएट हो गया था। उन्होंने यह फैसला अपने परिवार के सदस्यों से शेयर किया तो ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला। परिवार में पिता विनोद कुमार कुशवाहा बिजनेस करते हैं और मां प्रेमा देवी हाउस वाइफ हैं। छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। नवीन कहते हैं कि उनका परिवार स्पोट्र्स में कॅरियर बनाने के लिए सब कुछ इसी पर दांव पर लगा देने के बिल्कुल पक्ष में नहीं था। इसके चलते वह प्रॉपर प्रैक्टिस नहीं कर पाते थे। इसके बाद भी न तो खेल के प्रति न तो पैशन कम हुआ और न कुछ बड़ा एचीव करने का जुनून। नतीजा वह लगे रहे।
स्पोट्र्स कॉलेज में मिला प्रवेश तो बदली सोच
नवीन बताते हैं कि 2016-17 में उन्होंने लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्पोट्र्स कॉलेज में प्रवेश के लिए टेस्ट दिया था। यहां उन्हीं छात्रों को हॉस्टल एलॉट किया जाता है जो खेल की मिनिमम बारीकियों को जानते हों, साथ में एज ग्रुप के भी हों। ट्रायल में उन्होंने बेहतरीन परफामेंस दी तो उन्हें बतौर फारवर्ड प्लेयर सेलेक्ट कर लिया गया। इस हॉस्टल में 14 वर्ष की आयु सीमा तक के ही खिलाड़ी रह सकते हैं। नवीन बताते हैं कि इस कामयाबी ने परिवार की सोच जरूर बदल दी। इससे उनके परिवार को सिर्फ सात हजार रुपए एनुअल फीस के रूप में जमा करने थे। बाकी खर्च हॉस्टल की तरफ से वहन किया जाता है। यहीं से उनके कॅरियर का डायरेक्शन चेंज हो गया। स्पोट्र्स ऊपर आ गया। इसके बाद भी उन्होंने परिवारवालों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए रेग्युलर पढ़ाई जारी रखी।

नेशनल टीम में खेलना है सपना
नवीन का कहना है कि स्पाट्र्स कॉलेज में सेलेक्शन हो जाने के बाद उन्हें नेशनल सब जूनियर टीम का हिस्सा बनने के लिए मेजर ध्यान चंद स्पोट्र्स कॉलेज सैफई में ट्रायल देना था। थोड़ा नर्वस जरूर था लेकिन ट्रायल क्लीयर हो गया। इससे उन्हें इंडियन सब जूनियर टीम में शामिल कर लिया गया। उन्होंने पहला नेशनल मैच 2021 में खेला था। यह प्रतियोगिता 4 से 15 मई 2021 तक गोवा में आयोजित की गयी थी। इस साल उन्होंने नेशनल स्पोट्र्स हॉस्टल में प्रवेश के लिए ट्रायल दिया है। उनकी व्यक्ति इच्छा है कि एमपी हॉकी एकेडमी के लिए उनका सेलेक्शन हो जाए। जहां हाकी खिलाडिय़ों के लिए प्रैक्टिस की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सपना देखा है तो उसे हासिल करुंगा। ट्रायल पर ट्रायल देता रहूंगा। पूरा भरोसा है कि एक दिन किस्मत साथ जरूर देगी और भारतीय टीम के लिए खेलूंगा।

Posted By: Inextlive