असामान्य स्थितियां पैदा हो जाने के बाद अफसरों ने करेली खुल्दाबाद और कोतवाली थाने के आसपास आसपास के इलाकों से भी फोर्स बुला ली गयी. जिले की थानों से फोर्स पहुंचने के बाद पीएसी और आरएएफ टीम ने मोर्चा संभाल लिया. आरएएफ की टीम ने माइक पर शांति बनाये रखने की अपील अनसुनी किये जाने पर पत्थरबाजों को दौड़ा लिया और उनपर जमकर लाठियां बरसायी. इसके बाद भी पत्थरबाजों का हौसला नहीं टूटा और वे लगातार पत्थर चलाते रहे. चेहरे पर सीधा पत्थर लगने के चलते आरएएफ का एक जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे बाकी साथियों ने किसी तरह से वहां से निकाला. उसे इलाज के लिए पहुंचाने में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रिपोर्टर ने भी मदद की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सड़क पर पत्थर गली में चप्पल


करीब साढ़े तीन बजते-बजते स्थिति यह हो गयी कि अटाला रोड पर ईंट के टुकड़े और पत्थर नजर आने लगे तो पुलिस के दौड़ाने पर भागे लोगों के छूटे चप्पल गलियों में नजर आने लग गयेे। इसके बाद कुछ देर के लिए शांति हुई तो लगा कि अब स्थिति सामान्य हो जायेगी लेकिन, संयोग से ऐसा हुआ नहीं। पत्थरबाजों की नई फौज सामने आ गयी। उसने मोर्चा संभाल लिया। खास बात यह थी कि इस भीड़ में अधेड़ उम्र और बुजुर्ग बिल्कुल नहीं थे। सिर्फ बच्चों और युवा फोर्स से मोर्चा ले रहे थे। इनके मन में डर भय नाम की कोई चीज भी दिखायी नहीं दे रही थी।

हमारा शहर और हमारा मुल्क हमेशा अमन-ओ-अमान का पैगाम का देता रहा है। हर शहरी की जिम्मेदारी है कि अमन और शांति बनाए रखें। होश-ओ-हवास के साथ काम लें। हमें अपने मुल्क के कानून और मुल्क के इंतजामियां पर भरोसा है। हमें कानून अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए।मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी शिया धर्म गुरु हम सब शहरवासियों को दिल और दिमाग पर काबू रखना होगा। अफवाहों से बचें और कोई ऐसा काम ना करें, जिससे शहर और मुल्क का अमन और चैन बर्बाद हो।मकबूल हुसैनपूर्व शहर काजी


Posted By: Inextlive