- सरगना समेत आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: सिटी में जुआरियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सरगना समेत आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार किए गए। रविवार को हुई इस कार्रवाई में करेली पुलिस ने सरगना को पकड़ा इसके अलावा धूमनगंज से पांच जुआरियों को पकड़ा गया। पूछताछ में इनके जरिए कई और जगह चलाए जा रहे फड़ की जानकारी मिली है। अब पुलिस उन अड्डों पर छापेमारी का प्लान तैयार कर रही है।

चकिया का निवासी है सरगना

करेली पुलिस द्वारा एनुद्दीन पानी टंकी के पास से एक शख्स गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम इस्माइल पुत्र मो। नफीस बताया। पुलिस के मुताबिक वह धूमनगंज एरिया के चकिया का रहने वाला है। तलाशी में इसके पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। करेली इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक वह जुआ के अड्डे का संचालन करता है। जुआरियों के गैंग का वह सरगना बताया गया।

टॉवर के पास बैठी थी फड़

इसी तरह साई मंदिर झलवा के पास मोबाइल टावर के निकट जुआ की फड़ बैठी थी। मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अनुपम शर्मा ने फोर्स के साथ छापा मारी की। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पांच जुआरियों को दबोच लिए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार जुआरियों में आयुष ओझा निवासी राजरूपपुर गली धूमनगंज, झलवा निवासी पवन पांडेय, रत्‍‌नेश सिंह निवासी ओपीएस मार्ग कालिंदीपुरम व जयरामपुर पटपर निवासी विजय कुमार कैथवास और नसरत अहमद निवासी भीटी थाना धूमनगंज में शामिल हैं। फड़ पर से पुलिस को 15500 व तलाशी में 4370 रुपये व 52 ताश के पत्ते एवं 14 जिंदा बम मिले हैं।

करेली व धूमनगंज थाने की पुलिस द्वारा जुआरियों के सरगना व जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। सरगना द्वारा जुआ का फड़ चलवाए जाने की बात मालूम चली है। कुछ और जुआरियों व अड्डों की खबर मिली है।

आशुतोष मिश्र, एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive