पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया, गोली मारने वाला पिता फरार, चाचा गिरफ्तार

शुक्रवार की रात प्रेमी से बात करने के लिए मना करने पर हुआ था बवाल

प्रयागराज

भागलपुरवा गांव में बेटी को गोली मारने वाला पिता दूसरे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। हालांकि युवती के चाचा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोली से जख्मी युवती का अभी इलाज चल रहा है और उसकी हालत में काफी सुधार हुआ है। उसने पुलिस को बयान दिया है कि पिता व चाचा मिलकर उसे जान से मारना चाहते थे, लेकिन संयोगवश गोली कंधे पर लग गई थी। रविवार को धूमनगंज पुलिस ने आरोपित पिता की तलाश में कई जगह छापेमारी की, लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका।

घटना में प्रयुक्त तमंचे के बारे में नहीं बता पा रहे अभियुक्त

पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए अभियुक्त घटना में प्रयुक्त तमंचे के बारे में कुछ नहीं बता पा रहा है। अब मुख्य अभियुक्त के पकड़े जाने पर इसके बारे में जानकारी हो सकेगी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के भागलपुरवा निवासी ट्रक चालक की बेटी पड़ोस में रहने वाले युवक से प्रेम करती है। वह पांच दिन पहले उसी युवक के साथ घर से भाग गई थी, लेकिन अगले ही दिन दोनों वापस लौट आए थे। इससे नाराज पिता ने बेटी को अपने प्रेमी से बात करने और मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। मगर शुक्रवार रात वह मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी पिता ने डांटा तो बेटी से झगड़ा हो गया। तैश में आए पिता ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे बेटी के कंधे पर गोली लग गई थी। इसके बाद वह बेटी को लेकर उसके प्रेमी के घर पहुंच गया और उन पर आरोप लगाया, जिसको लेकर हंगामा हुआ। हालांकि पुलिस के सामने युवती ने पिता पर आरोप लगाया। इसके बाद उसने पिता व चाचा के विरुद्ध तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम किया।

पीडि़ता के चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पिता की तलाश की जा रही है।

- तारकेश्वर राय, इंस्पेक्टर धूमनगंज

Posted By: Inextlive