चार दिन से घर में मृत पड़ी रही बेटी के परिजनों ने कहा बम्बा देवी आकर करेंगी जिंदाखाना छोड़ नदी का पानी पीकर देवी को मना रहे परिवार की चार और बच्चियां मिली बीमारचार दिन से घर के अंदर मरी हुई बेटी की बॉडी रखकर परिवार इस बात का इंतजार कर रहा था कि बम्बा देवी आकर उसे जिंदा करेंगी. परिवार के अंधविश्वास की कहानी मंगलवार रात उस वक्त सामने आई जब पुलिस उसके घर पहुंची. पूजा पाठ में जुटा अंधविश्वासी यह परिवार तीन चार दिन से खाना भी नहीं खा रहा था. पुलिस को पूछताछ में मालूम चला कि वह नदी का पानी पी कर रह रहे थे. घर में चार और बालिकाओं की हालत ठीक नहीं थी. यह देखते हुए पुलिस द्वारा डॉक्टर बुलाकर सभी की जांच कराई गई. जांच के बाद बीमार चारों बालिकाओं को डॉक्टरों ने एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया. हैरान करने वाली यह घटना करछना थाना क्षेत्र के डीहा गांव की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। डीहा गांव निवासी अभयराज की पांच बेटियां व तीन बेटे व उसकी पत्नी हैं। उसने एक बेटी की शादी कर दी है। मंगलवार की शाम पुलिस को खबर मिली कि उसके घर से दुर्गंध आ रही है। परिवार की अन्य बच्चियां भी बीमार हैं। खबर सुनते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी मिली तो एसपी यमुनापार भी मौके पर पहुंच गए। चार बालिकाओं की कंडीशन देखते हुए एसपी यमुनापार फौरन डॉक्टरों को बुलाए। डॉक्टरों पहुंचे और जांच के बाद बीमारी बालिकाओं को एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिए। पुलिस के मुताबिक उसकी विवाहिता बेटी भी घर आई हुई थी। परिवार में अभयराज को लेकर कुल 13 लोग मौके पर मिले। चार पाई पर एक बालिका मृत पड़ी हुई थी। उसका नाम अंतिमा बताया गया। पुलिस की मानें बालिका की बॉडी से दुर्गंध आ रही थी। ऐसा लग रहा था कि बॉडी घर के अंदर तीन-चार दिन से पड़ी थी। पूछताछ उसके परिजनों द्वारा कहा गया कि बच्ची को बम्बा देवी आकर जिंदा करेंगी। इसके लिए वह लोग पूजापाठ कर रहे हैं। परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि वह तीन चार दिन से खाना नहीं खा रहे ताकि देवी उन पर प्रसन्न हो जाए। परिवार केवल नदी का पानी रहा है। गनीमत रही कि दुर्गंध आने की वजह से लोगों द्वारा खबर पुलिस को दे दी गई। अन्यथा इसमें दो राय नहीं कि परिवार के अंधविश्वास में बीमार मिलीं चारों बच्चियों का भी दम टूट जाता। पुलिस ने कहा कि किस कारण बच्ची की मौत हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। यह जानने के लिए उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

घर से दुर्गंध आने की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची तो एक बालिका की बॉडी चारपाई पर पड़ी थी। चार अन्य बच्चियों की तबीयत खराब मिली। परिवार वालों से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि बेटी को बम्बा देवी आकर जिंदा करेंगी। डॉक्टरों से पूरे परिवार का चेकअप कराया गया। बीमार बच्चियों को एसआरएन हॉस्पिटल भेजा गया है।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार

Posted By: Inextlive