आकाशीय बिजली से शुक्रवार को दम तोडऩे वाले युवक की दूसरे दिन मिली बॉडी आकाशीय बिजली से शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हुई थी. तीसरे शख्स का नाम गंगाराम 23 है. उसकी मौत से परिवार के लोग भी अनभिज्ञ थे. वह रात भर उसकी तलाश में भटकते रहे. सुबह ग्रामीण शौच के लिए बाग की तरह गए हुए थे. बाग में महुआ के पेड़ के नीचे उसकी बॉडी मिली. तब घर वालों को मालूम चला. परिवार मौके पर पहुंचा तो कोहराम मच गया. पुलिस पहुंची और छानबीन की गई. आकाशीय बिजली के प्रभाव से उसका मोबाइल तक क्षतिग्रस्त हो गया था. पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया.


प्रयागराज ब्यूरो, गंगाराम हंडिया इलाके के बिझौली गांव निवसी रामजस यादव का बेटा था। तीन भाइयों में बड़ा गंगाराम शुक्रवार दोपहर मवेशियों को लेकर बाग की ओर गया था। बताते हैं कि देर रात तक वह लौट कर वापस नहीं आया। उसके साथ रहे अन्य चरवाहे मवेशियों को लेकर अपने-अपने घर पहुंच चुके थे। रात भर गंगाराम की तलाश में परिवार भटकता रहा। सुबह गांव के कुछ लोग बाग की तरफ शौच के लिए गए थे। उन्होंने देखा तो बाग में पेड़ के नीचे उसकी बॉडी पड़ी थी। बॉडी काफी झुलस गई थी। परिवार को हत्या की आशंका हुई। मगर, पूरी तरह जला हुआ मोबाइल मिला तो लोगों को मालूम चला कि उसकी मौत आकाशीय बिजली से ही हुई है। आसपास करीब दर्जन भर पक्षी भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मर चुकी थी। पुलिस ने उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।


युवक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। छानबीन से स्पष्ट हो चुका है कि उसकी मौत आकाशीय बिजली से हुई है। परिवार वाले भी मौके पर मौजूद थे।धर्मेंद्र कुमार दुबे, थाना प्रभारी हंडिया

Posted By: Inextlive