घर वालों को बंधक बनाकर डाका
नकाब पहनकर छह बदमाश घुसे थे घर में, नकदी, जेवर के साथ कार और बाइक भी उठा ले गए
फाफामऊ एरिया में सामने आयी सनसनीखेज वारदात, मौके पर पहुंची पुलिस, बदमाशों की तलाश शुरू
दबाव बनाकर छीन ली चाबी
प्रतापगढ़ जिले के कमासिन के रहने वाले रामकुमार पांडेय प्राइवेट कार चलाते हैं। वह गद्दोपुर स्थित बीबीएस कॉलेज के पीछे कछार में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। परिवार के लोग बताते हैं कि बुधवार की रात करीब 11 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खा चुके थे और सोने की तैयारी में अपने-अपने कमरे में चले गये थे। उनकी आंख भी नहीं लगी थी कि करीब आधा दर्जन से अधिक लोग मकान की चहारदीवारी फांदकर भीतर घुस आये। सभी ने चेहरे को कवर कर रखा था। घर में घुसने के बाद उन्होंने तमंचा और पिस्टल सटाकर परिवार के बड़े तीन सदस्यों को बंधक बना लिया। तमंचे के बट से पिटाई करके घायल करने के बाद आलमारी आदि की चाबी को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद आलमारी में रखी दो सोने के चेन, दो सोने की अंगूठी, पत्नी साधना के गले का मंगलसूत्र, पायल, मोबाइल फोन, छोटे भाई विवेक पांडेय के गले से सोने के चेन सहित लाखों के जेवर समेट लिया। जाते वक्त उन्होंने घर के बाहर खड़ी कार, एक होंडा साइन बाइक एवं 20 हजार रुपया नकद भी अपने कब्जे में ले लिए। बदमाशों के जाने के बाद रामकुमार और उनका परिवार शोर मचाते हुए बाहर निकला तो दो सौ मीटर दूर रहने वाले पडोसी मदद को पहुंचे। खबर मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी।
प्रतापगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने डाला डेरा
रामकुमार पांडेय की तहरीर पर पुलिस ने पांच से छह-सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार की सुबह एसएसपी प्रयागराज, एसपी गंगापार, सीओ सोरांव ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने का फाफामऊ पुलिस को निर्देशित किया। बस्ती के लोगों में डकैती की घटना से भय व्याप्त है। फाफामऊ थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात छह बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर उनकी तलाश की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सूत्रों की मानें तो दोपहर बाद पुलिस की एक टीम ने प्रतापगढ़ क्षेत्र में डेरा डाल लिया है। कई संदिग्ध ठिकानों पर तलाश व दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। पुलिस को अभी तक अहम सुराग नहीं मिला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर से कनेक्ट होने वाले तमाम जगहों पर पडऩे वाले टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। कुछ जगहों का रात 11 से सुबह पांच बजे तक का फुटेज लिया गया है। अब पुलिस आराम से टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाली गाडिय़ों का सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस को कुछ संदिग्ध क्लू जरूर मिलेगा। अपने साथ ले जाये गए कार पर पीडि़त ने फास्ट टैग तक लगा रखा है। ऐसे में पुलिस हर एंगल के तहत जांच कर रही है।
कम उम्र के ही थे बदमाश
पीडि़त रामकुमार के घर वालों ने पुलिस को बताया कि इनमें से दो लोग ऐसे थे, जिनकी उम्र तीस साल से कम थी। लेकिन, सभी एक्सपर्ट थे। हर व्यक्ति पर नजर बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने पीडि़त परिवार के घर के लोगों का लूटा गया मोबाइल फोन तक सर्विलांस पर लगा दिया है। सभी मोबाइलों का लोकेशन घटनास्थल का ही लास्ट लोकेशन दिखा रहा है। इससे साफ है कि बदमाशों ने फौरन पुलिस को फोन न करने के इरादे से लूट गए है ताकि पुलिस तक सूचना पहुंचने में समय लग जाये। पुलिस घटनास्थल के आसपास जंगल-झाड़ी में फोन को भी ढूंढ रही है। कही बदमाश लूट की वारदात के बाद फेंककर न भाग गए हो।
एसओ, फाफामऊ