ऑन हुई परीक्षा तो ऑफ हो गये परीक्षार्थी
पेन एंड पेपर मोड एग्जाम में 50 फीसदी से ज्यादा होते थे शामिल
कम्प्यूटर मोड परीक्षा में मात्र 27 फीसदी ही शामिल हुये परीक्षार्थी ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की मल्टी टास्किंग परीक्षा 2016 को करारा झटका लगा है। पहले यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में कराई गई थी। परीक्षा का पर्चा तीन बार आउट होने के बाद आयोग ने पूरी परीक्षा को निरस्त किया था। इसके बाद एसएससी ने ऑनलाइन मोड में परीक्षा करवाने का निर्णय लिया। शनिवार से शुरू हुई परीक्षा के ऑनलाइन मोड में आते ही परीक्षार्थियों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई। पहले दिन सभी शहरों में हुई परीक्षा में मार्निग मीटिंग में मात्र 27 फीसदी अभ्यर्थी शामिल हुये हैं। दूसरी पाली में 39 फीसदीदूसरी मीटिंग की परीक्षा में उपस्थिति 39.53 फीसदी रही। ओवरआल आंकड़ा देखें तो कुल 33.74 फीसदी परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये हैं। इससे पहले ऑफलाइन मोड में हुई परीक्षा के दौरान 50 फीसदी तक परीक्षार्थियों की उपस्थिति रहती थी। एसएससी ने आगरा के 06, इलाहाबाद के 12, बरेली के 04, गोरखपुर के 03, कानपुर के 06, लखनऊ के 20, मेरठ के 08, वाराणसी के 07 एवं पटना के 30 सेंटर पर परीक्षा करवाई। बता दें कि आयोग की इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल निर्धारित है। इसमें आवेदन करने वालों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष है।
परीक्षा से रिलेटेड खास बातें मल्टीटास्किंग एग्जाम पहले पांच चरणों में होनी थी यह परीक्षा पूर्व में 30 अप्रैल, 14 मई, 28 मई, 04 जून एवं 11 जून को निर्धारित थी दो चरणों की परीक्षा के दौरान पेपर आउट होने के कारण पूरी परीक्षा को करना पड़ा था कैंसिल अब दोबारा परीक्षा का आयोजन 16 सितम्बर से 22 सितम्बर, 03 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है ऑनलाइन मोड में परीक्षा 16, 17 एवं 18 सितम्बर को दो शिफ्ट एवं बाकी के दिनो में तीन शिफ्ट में होगी परीक्षा की समयावधि 90 मिनट होगी। जबकि डिसएबिल्ड परीक्षार्थियों के लिये यह अवधि 120 मिनट की होगी यह समयावधि 10 से 11:30, 01:30 से 03:00 एवं 04:30 से 06:00 बजे तक निर्धारित है पहले दिन ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गये इनमें जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग के 25 सवाल, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के 25 सवाल, जनरल इंग्लिश के 25 सवाल एवं जनरल अवेयरनेस के 25 सवाल शामिल थे। यूपी-बिहार में 19 लाख से ज्यादा परीक्षार्थीऑल इंडिया लेवल पर होने वाली परीक्षा में पूरे देश से परीक्षार्थियों की संख्या 62 लाख है
जबकि यूपी और बिहार की परीक्षा एसएससी मध्य क्षेत्र इलाहाबाद करवाता है मध्य क्षेत्र में परीक्षार्थियों की संख्या 19,94,331 है एडमिट कार्ड परीक्षा से 07 दिन पहले एसएससी मध्य क्षेत्र की वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है सिटी वाइज परीक्षार्थियों की संख्या आगरा- 1,13,715 इलाहाबाद- 2,65,087 बरेली- 47,452 गोरखपुर- 44,084 कानपुर- 1,64,833 लखनऊ- 3,70,713 मेरठ- 1,37,232 वाराणसी- 1,64,292 पटना- 6,86,923 पहले दिन परीक्षा देने वालों का प्रतिशत आगरा- 35.78 फीसदी इलाहाबाद- 44.21 फीसदी बरेली- 34.52 फीसदी गोरखपुर- 33.43 फीसदी कानपुर- 26.30 फीसदी लखनऊ- 25.21 फीसदी मेरठ- 32.77 फीसदी पटना- 41.97 फीसदी वाराणसी- 33.92 फीसदी कुल- 33.74 फीसदी परीक्षा के ऑनलाइन होने से नॉन सीरियस कैंडिडेट ने किनारा कर लिया। परीक्षा में कोई फर्जीवाड़ा न हो। इसके लिये बायोमैट्रिक सिग्नेचर एवं सभी का ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया गया। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर आयोग की ओर से एक अधिकारी की नियुक्ति की गई थी। राहुल सचान, डायरेक्टर, एसएससी सेंट्रल रीजन