कामर्शियल बिल्डिंग के लिफ्ट की होगी जांच
प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के होटलों में लगाई लिफ्ट की समय पर सर्विस नहीं होने से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इस बात का उदाहरण सिविल लाइंस के ताशकंद मार्ग स्थित एक होटल में शनिवार दोपहर फंसी लिफ्ट है। होटल के इस लिफ्ट में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड के जवान सुरक्षित बाहर निकाले थे। होटल के मालिक व प्रबंधक को फायर ब्रिगेड के अफसरों द्वारा कारण बताओ नोटिस दी गई है। पूछा गया है कि लिफ्ट की सर्विस का ब्योरा देते हुए उसके फंसने का वह कारण स्पष्ट करें। यह भी बताएं कि लिफ्ट में आपरेटर था या नहीं? यदि आपरेटर था तो उसके प्रशिक्षण का ब्योरा भी दें। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अफसरों के द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
घटना से सबक, अफसर हुए अलर्ट
शहर के ताशकंद मार्ग स्थित एक होटल में लिफ्ट के फंसने की घटना के बाद अफसर अलर्ट हो गए हैं। फायर ब्रिगेड
के अफसरों ने कहा कि सिटी के अधिकांश होटलों में लिफ्ट लगाई गई है। टाइम से उसके मरम्मत पर ध्यान नहीं देने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। सतर्कता के मदेदनजर अब सभी होटलों में लगे लिफ्ट के कंडीशन की टेक्निकल जांच कराई जाएगी। कहा गया कि शनिवार को जिस होटल में लिफ्ट फंसी थी उसमें रोटरी क्लब की प्रदेश लेवल बैठक चल रही थी। इसी बैठक में शामिल होने के लिए पदाधिकारी व मेंबर होटल में आए थे। दोपहर करीब 2.15 बजे लिफ्ट से 12 लोग एकसाथ ऊपर बने हाल में जा रहे थे। इसी बीच बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के बीच लिफ्ट फंस गई थी। करीब दो घंटे फायरकर्मियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर सभी को सुरक्षित निकाला था। अफसर कहते हैं कि लिफ्ट लगाने के कुछ अपने नियम हैं। जिस बिल्डिंग में लिफ्ट लगाई जाती है वहां पर बाकायदे हर चीज के बारे में सूचना और अलर्ट बोर्ड भी लगाया जाता है। ऐसा कामर्शियल बिल्डिंग में सुरक्षा के मद्देनजर होना अति आवश्यक है।
लिफ्ट है तो इस जानकारी का लगाएं बोर्ड
लिफ्ट है तो यह सूचनाएं लगाना जरूरी
कामर्शियल बिल्डिंग में लगाई गई लिफ्ट में प्रशिक्षित गार्ड का होना आवश्यक है।
यह भी चस्पा होना चाहिए कि कौन सी बटन पशु करने पर किस फ्लोर पर पहुंचेंगे।
प्वाइंट वाइस यह भी लिखा जाना चाहिए कि लिफ्ट फंसने पर सुरक्षा में लोग क्या करें
एक इमरजेंसी नंबर भी होना चाहिए जिससे लोग जरूरत पर लोग मदद लें सकें
यदि लिफ्ट खराब है तो उसके बारे में भी एक स्लिप गेट पर लगा देना चाहिए
कामर्शियल बिल्डिंग की लिफ्ट का टाइम से एक्सपर्ट से मरम्मत जरूर कराना चाहिए
डॉ। आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी