एक-एक करके फैमली के तीन मेंबर्स हो गए कोरेाना पॉजिटिव

न्यू सोहबतियाबाग के रहने वाले राकेश श्रीवास्तव एक रियल स्टेट कम्पनी में जनरल मैनेजर हैं। एक अप्रैल को उन्हें फीवर आया तो उन्होंने दवा ले ली। फीवर उतर गया। वह रोज की तरह सुबह की चाय बनाने के लिए दो अप्रैल को किचन में गए। चाय बनाते समय जब अदरक कूटने लगे तो उनको महक नहीं आयी। उन्होंने इस बारे में अपनी वाइफ हेमलता श्रीवास्तव को बताया। शक होने पर उनके बेटे ने डाक्टर से सलाह लेने की बात कही। डाक्टर्स की सलाह पर जांच कराया तो कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस दौरान उनकी बेटी और पत्नी भी संक्रमित हो गई। बिना किसी लापरवाही के चिकित्सक की सलाह पर परिवार सहित होम आइसोलेट हो गए। संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन के अनुसार दवा और सावधानी बरतते हुए कोरोना को मात दे दी।

चिकित्सक को समझें दोस्त, जरूर मानें सलाह

राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीमारी के दौरान चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीकों को पूर्ण पालन करना चाहिए। उन्हें अपना दोस्त समझते हुए सभी तरह की बीमारियों को शेयर करना चाहिए। बताया कि उन्हें बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी। इस दौरान उनका शुगर लेवल भी 400 पहुंच गया। इस पर उन्होंने डाक्टर्स की सलाह पर साथ में कुछ और दवाओं का सेवन भी शुरू कर दिया। इससे उन्हें काफी फायदा मिला और रिकवरी भी शुरू हो गई। होम आईसोलेशन में घर पर रहने के दौरान वाइफ ही खाने पीने का ध्यान देती थी, ऐसे में संपर्क में आने से वाइफ और उसके बाद 22 साल की बेटी सुहाना भी कोरोना पॉजिटिव हो गई। हालांकि बेटा रोहन की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी। घर के तीन मेंबर आईसोलेशन में चले गए। इस दौरान बेटे ने ही घर की कमान संभाल रखी थी।

रूटीन लाइफ में किया थोड़ा चेंज

राकेश बताते है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रूटीन लाइफ में थोड़ा चेंज जरूर किया। घर में बेड के पास ही महामृत्युंजय मंत्र को लगातार सुनने से आत्मीय बल मिलता रहा। सुबह उठकर फ्रेश होने के बाद गाìलक से गरारा, उसके बाद हल्दी और गर्म पानी मिलाकर पीना शुरू कर दिया। उसके बाद सुबह घर की छत पर जाकर योग और एक्सरसाइज शुरू कर दी। 8 से 9 दिन के अंदर जब शुगर कंट्रोल हो गया तो डाक्टर्स की सलाह पर सीटी स्कैन कराया। जिसमें लंगस में इंफेक्शन दिखाई दिया। जिसके बाद डाक्टर्स ने 12 दिन की दवा का कोर्स बताया। उसे किया और आज पूरी तरह से उनके साथ उनका परिवार कोरोना की जंग जीत चुका है।

Posted By: Inextlive