- कई लोग कैंसिल करा चुके हैं अलकनंदा अपार्टमेंट की बुकिंग- 27 मार्च है मिली है लास्ट डेट फिर भी धीमा चल रहा है कामसात साल बीत गया लेकिन अभी तक पीडीए प्रयागराज विकास प्राधिकरण का ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा नही हो सका. इससे आजिज कई लोगों ने अपनी फ्लैट बुकिंग भी कैंसिल करा दी है. बात हो रही है गोविंदपुर स्थित पीडीए के अलकनंदा अपार्टमेंट की. इसे सात साल पहले शुरू किया गया था. लक्ष्य दो साल में अपार्टमेंट पूरा कराकर लोगों को चाबी सौंपने का था लेकिन लापरवाही के चलते अभी तक यह पूरा नही हो सका.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडीए ने जोर शोर से यह प्रोजेक्ट शुरू किया था। बताया गया था कि उचित दर पर लोगों को फ्लैट मुहैया कराए जाएंगे। इसके चलते कई लोगों ने आवेदन कर लाटरी सिस्टम के जरिए अपने फ्लैट भी बुक करा लिए थे। लेकिन फिर निर्माण की रफ्तार पर ऐसा ब्रेक लगा कि इस अपार्टमेंट के पूरा होने की नौबत आज तक नही आई। हर पीडीए की ओर से डेड लाइन तय की जाती है और फिर इसे आगे बढ़ा दिया जाता है। इस साल भी 27 मार्च की डेड लाइन तय की गई है लेकिन जिस रफ्तार से काम चल रहा है, उससे तय समय में यह पूरा होता नही दिख रहा है। 40 ने कैंसिल करा दिए फ्लैट
14 मंजिला अलकनंदा अपार्टमेंट में कुल 140 फ्लैट बनकर तैयार होने हैं। इसके लिए लोगों ने आवेदन भी किया था। लेकिन कई साल बीतने के बाद लोगां ने बुकिंग कैसिल करानी शुरू कर दी है। अब तक 40 लोगों ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है। सबसे ज्यादा 2017 में लगभग दो दर्जन लोगों ने बुकिंग कैंसिल कराई थी। बताया जा रहा है कि अभी भी 20 फीसदी तक काम अधूरा है। काम पूरा होने के बाद आवेदकों को फ्लैट पर कब्जा दिया जा सकेगा। इस अपार्टमेंट में 33 से 42 लाख रुपए तक फ्लैट के रेट निर्धारित किए गए हैं।पांच साल में नही मिला एचीवमेंटजानकार बताते हैं कि पीडीए के पास जमीन ही नही बची है। पिछले पांच साल में प्राधिकरण द्वारा एक भी आवासीय योजना की शुरुआत नही की जा सकी है। जबकि प्राइवेट बिल्डर्स ने इन सालों में डेढ़ दर्जन अपार्टमेंट तैयार कर दिए। यह आवास नैनी, झूंसी, फाफामऊ समेत तमाम एरिया में बनकर तैयार हुए हैं। इस मामले में भी पीडीए के अधिकारी बोलने को तैयार नही हैं। उनका कहना है कि जमीन की उपलब्धता के लिए तमाम शर्तों को पूरा करना पड़ता है। इसकी वजह से नई योजनाओं को शुरू करने में देरी हो जाती है।

Posted By: Inextlive