परेड ग्राउंड पर एक दूसरे को क्रास करेंगे दोनों रूटदोनों रूट पर बनाए जाएंगे 37 स्टेशन कुंभ से पहले होगा पहले फेज का संचालनसंगम नगरी में कुंभ से पहले लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसका प्रस्ताव बनकर तैयार हो गया है और डीपीआर बनाने का अधिकार भी राइट्स कंपनी को दे दिया गया है. प्रस्ताव के मुताबिक दो स्टेशनों के बीच की दूसरी लगभग डेढ़ किमी होगी और प्रति किमी रूट तैयार करने में 1.4 करोड़ का खर्च आना है. लाइट मेट्रो की अनुमानित लागत 5500 करोड़ रुपए मानी जा रही है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। लाइट मेट्रो को चलाने के लिए शहर में दो रूट तैयार किए जाने हैं। इनमें पहला रूट बमरौली से सिटी लेक फारेस्ट तक और दूसरा रूट शांतिपुरम से छिवकी के बीच होगा। दोनों रूट की कुल लंबाई 44 किमी निर्धारित की गई है। कुल 37 स्टेशन बनाए जाने हैं। जिनमें 19 स्टेशन पहले रूट में और 18 स्टेशन दूसरे रूट में शामिल किए गए हैं। दो स्टेशन के बीच की दूरी डेढ़ किमी होगी। आइए जानते हैं किस रूट में होंगे कौन-कौन से स्टेशन
रूट नंबर वन- सिटी लेकर फारेस्ट, डीआईटीसी, आजाद, कुंभ मेला एरिया, परेड ग्राउंड, सीएमपी कॉलेज, मेडिकल चौराहा, सिविल लाइंस बस अड्डा, जंक्शन, हाईकोर्ट रोड, लारेंस रोड, सूबेदारगंज, कृष्णा विहार, धूमनगंज, मीरापट््टी, गयासुददीनपुर, ट्रांसपोर्ट नगर, शमीम मार्केट, बमरौली
रूट नंबर दो- गंगानगर, फाफामऊ, पीतांबर नगर, एमएनएनआईटी, तेलियरगंज मजार चौराहा, इलाहाबाद विवि, यूनिवर्सिटी रोरू, कर्नलगंज, प्रीतमगंज, मिंटो रोड, महेबा पट्टी, अंबेडकर नगर, एनजीके कॉलेज, नैनी बाजार, नैनी बस स्टैंड, छिवकी।

आधी हो गई लागत
इससे पहले मेट्रो रेल चलाए जाने का प्रस्ताव था और इसकी लागत 10 हजार करोड़ की थी।
बाद में शासन ने कहा कि प्रयागराज में लाइट मेट्रो चलाई जानी है।
अब इसका जो प्रस्ताव बना है उसकी लागत 5500 करोड़ रुपए अनुमानित बताई जा रही है।
पुराने प्रस्ताव में कुल 52 स्टेशन शामिल किए गए थे और अब इनकी संख्या घटाकर 44 कर दी गई है।

कुंभ से पहले मिलेगी सवारी
2025 के कुंभ मेले से पहले फस्र्ट फेज में लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी चल रही है।
इस फेज में दोनों रूट में कुछ स्टेशन तक मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इसमें पहले रूट में सिटी लेक फारेस्ट से रेलवे जंक्शन और दूसरे रूट में तेलियरगंज से परेड ग्राउंड तक लाइट मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।
इससे कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष फायदा होगा।
वह लाइट मेट्रो के जरिए आसानी से मेला एरिया में पहुंच सकेंंगे।
दोनों रूट एक दूसरे को परेड ग्राउंड पर क्रास करेंगे।

फ्लाई ओवर के ऊपर से चलेगी मेट्रो
बताया जा रहा है कि बनाए गए प्रस्ताव में लाइट मेट्रो मुंडेरा से चौफटका के बीच फ्लाई ओवर के ऊपर से चलाई जाएगी। क्यांकि इस एरिया में पहले से एफओबी प्रस्तावित है और इसके ऊपर ये मेट्रो चलाना संभव है। इसी तरह गंगा पर भी लाइट मेट्रो का पुल बनाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन यह कुंभ के बाद बनेगा। कुंभ से पहले यही कारण है कि तेलियरगंज से परेड के बीच चलाने की तैयारी चल रही है। अध्ािकारियों का कहना है कि राइट््स कंपनी को डीपीआर बनाने के लिए 15 लाख रुपए की पहली किश्त दी गई है। वही मेट्रो रेल चलाने का कार्य यूपी मेट्रो कारपोरेशन द्वारा किया जाएगा।

Posted By: Inextlive