मस्जिद कमेटी में 50 प्रतिशत आवाज पर भी लगा दिया ब्रेक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। संगीत श्रीवास्तव की ओर से दर्ज करायी गई आपत्ति के बाद मस्जिद से लाउड स्पीकर की आवाज कम कर दी गई है। कुलपति द्वारा डीएम को लेटर भेजकर मस्जिद के लाउड स्पीकर के कारण नींद खराब होने की आपत्ति दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद बुधवार को मस्जिद कमेटी ने लाउड स्पीकर का मुंह घुमाने के साथ ही उसकी आवाज भी कम कर दी है। जिससे किसी को कोई दिक्कत ना हो सके।

पहले ही हटा दिए गए थे दो स्पीकर

क्लाइव रोड स्थित लाल मस्जिद के मुतवल्ली कालीमुर्रहमान ने बताया कि प्रयागराज गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। हम सभी एक दूसरे की दिक्कत का सम्मान करते है, क्योकि हम एक ही समाज में रहते हैं। कुलपति की ओर से अगर पहले हमसे ही शिकायत दर्ज करायी गई होती, तो पहले ही इसका समाधान हो जाता। फिलहाल कुलपति की डीएम को दर्ज करायी गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मस्जिद के मीनार पर लगे दोनों स्पीकर की दिशा को बदल दिया गया है। साथ ही उसकी आवाज भी 50 प्रतिशत कम कर दी गई है। मस्जिद कमेटी ने बताया कि पहले से ही डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की इजाजत नहीं मिलने के कारण मस्जिद के चार में से दो लाउड स्पीकर को हटा दिया गया था। कुलपति की आपत्ति के बाद मीनार पर लगे दोनों लाउड स्पीकर की दिशा बदलने के साथ ही उनकी आवाज भी 50 प्रतिशत कम कर दी गई है। अगर किसी अन्य को अभी भी कोई दिक्कत होती है, तो आवाज और कम कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive