अतीक और उनके गुर्गों के गर्दिश भरे दिन
2020 के सितंबर माह से शुरू हुआ था एंटी माफिया एक्शन का बुलडोजर
59 के करीब ढहाए गए थे शाङ्क्षपग माल, मकान, होटल, लाज व गेस्ट हाउस,
1000 करोड़ से भी अधिक माफियाओं को चोट लगने की लग कही गई थी बात
प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले में मिशन माफिया की शुरुआत पिछले वर्ष पांच सितंबर 2020 से हुई थी। आपराधिक किस्म के भू माफियाओं व उनके गुर्गों के सपनों की हवेली सरकार के निर्देश पर जेसीबी लगा कर ढहा दी। चार से पांच महीने तक जिले में यह अभियान पूरी शिद्दत के साथ चलाया गया। माफिया अतीक अहमद और उनके गुर्गों के कब्जे से कई प्लाट खाली कराए गए। इतना ही नहीं, अतीक के घर तक को जमींदोज कर दिया गया था। उनके गुर्गों व करीबी रिश्तेदारों के भी कई महान ढहा दिए गए थे। एक मोटे रेकार्ड पर गौर करें तो गुण्डों और माफियाओं की करीब 59 बिल्डिंग ढहाई गई। इनमें गेस्ट हाउस, होटल, लाज, कोल्ड स्टोरेज एवं शाङ्क्षपग माल और आलीशान मकान आदि शामिल हैं। कार्रवाई करने वाले कुछ अफसरों की मानें तो ध्वस्त की गई आधे से अधिक बिल्डिंग अतीक और उनके गुर्गों एवं करीबियों की ही रही। माफिया अतीक और उनके गुर्गों एवं रिश्तेदारों के कब्जे से खाली कराई गई जमीन व ढहाए गए मकानों की अनुमानित कीमत चंद अफसर करीब 1000 करोड़ से भी अधिक मान रहे हैं। कोरोना लहर आने के कुछ माह पहले तक यह कार्रवाई चलती रही।
सिलसिलेवार कार्रवाई पर नजर
05 सितंबर-2020 को माफिया अतीक अहम के साढ़ू इमरान जई द्वारा पानी टंकी चौराहे के पास बनाए गए अवैध होटल को ढहाया गया। यह निर्माण करीब 200 वर्गगज नजूल जमीन पर किया गया था।
07 सितंबर-2020 को अतीक अहमद द्वारा नवाब यूसुफ रोड पर करीब 500 वर्गगज भूमि पर किए गए कामर्शियल निर्माण को जेसीबी से जमींदोज किया गया
11 सितंबर-2020 को रसूलाबाद मेहंदौरी में अतीक के रिश्तेदार हमजा उस्मान द्वारा करीब दो बीघे राजकीय आस्थान की जमीन पर कब्जा करके किए गए निर्माण ध्वस्त किया गया
12 सितंबर-2020 को हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास एमजी रोड पर लगभग 700 वर्गगज भूमि पर अतीक द्वारा बनाए गए शॉपिंग मॉल की इमारत भी ढहा दी गई
13 सितंबर-2020 को लूकरगंज में नजूल की करीब 7000 वर्गगज जमीन माफिया अतीक के अवैध कब्जे से खाली कराई गई। इसी तारीख को क्षेत्र के ही तकरीबन साढ़े 1750 वर्गगज और 3800 वर्गगज नजूल के दो और प्लाट खाली कराए गए।
17 सितंबर-2020 को झूंसी के कटका में लगभग 11000 वर्गगज जमीन पर अतीक द्वारा अवैध तरीके से तैयार किए गए कोल्ड स्टोरेज को भी ढहाया गया। इसे ढहाने में पीडीए को कई दिन लगे थे।
19 सितंबर-2020 को पूरामुफ्ती एरिया कि हटवा में अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले मो। जैद के आलीशान मकान को ध्वस्त किया गया था। अशरफ यहां फरारी के दिनों में आया जाया करता था।
20 सितंबर-2020 को पूर्व सांसद बाहुबली माफिया अतीक के चकिया स्थित कार्यालय के अवैध हिस्से को भी प्रशासन ने ढहा कर जमींदोज कर दिया था।
22 सितंबर-2020 को चकिया स्थित माफिया अतीक अहमद के करीब तीन से चार बीघे में बने मकान को भी ढहा कर जमींदोज कर दिया गया। अतीक व उनका परिवार इसी मकान में रहते था।
27 सितंबर-2020 को अतीक अहमद गैंग के सक्रिय सदस्य माने जाने वाले जुल्फिकार अली उर्फ भुट्टो का बेली गांव में बने 50 कमरे के दो मंजिल वाले लॉ पर भी बुलडोजर चलाया गया
18 अक्टूबर 2020 को जुल्फिकार उर्फ तोता के कसरिया रोड स्थित तीन मंजिला आवासीय और व्यावसायिक बिल्डिंग को भी ढहाया दिया गया
17 नवंबर 2020 को अतीक के साढ़ू मो। इमरान का चकिया स्थित दो और तीन मंजिला मकान व दुकान को ध्वस्त किया गया।
15 दिसंबर 2020 को अतीक के साले मो। जकी का गौसनगर में करीब 5000 वर्गगज में मैरिज हाउस की बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाया गया।