पुलिस के राडार पर स्पा व मसाज सेंटर
- पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम कर रही जांच
- सिटी के अंदर बने हर स्पा व मसाज सेंटर की लिस्ट हो रही तैयारी PRAYAGRAJ: स्पा व मसाज सेंटर के नाम पर किए जा रहे गलत कामों पर अब कड़ा शिकंजा कसा जाएगा। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर बनी टीम इनकी जांच करेगी। जिन स्पा सेंटरों ने लाइसेंस ले रखे हैं उनकी जांच होगी। बता दें दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने रविवार को स्टिंग के जरिये सिटी के कई स्पा व मसाज सेंटरों की हकीकत को उजागर किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ। वहीं इसकी भनक लगते ही कई स्पा व मसाज सेंटर ताला लगाकर गायब हो गए हैं। चेक किए जाएंगे रिकार्डसूत्रों की मुताबिक प्रशासन तैयारी कर रहा है कि स्पा सेंटरों पर हो रही अनैतिक गतिविधियों को जांचा जाए। इसके लिए विभाग ऐसे स्पा और मसाज सेंटरों पर कस्टमर को भेजकर वहां की गतिविधियों को परखेगा। गलत पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही हर स्पा व मसाज सेंटरों की सूची तैयार हो रही है। उनके पुराने रिकार्ड चेक किए जाएंगे। जांच के दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बीते समय में उनका किस तरह का रिकॉर्ड था। यह सभी रिपोर्ट तैयार होने के बाद आलाधिकारियों के पास भेजी जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गलत पाये जाने ऐसे स्पा व मसाज सेंटरों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं महिला अधिकार संगठन की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। एडीजी, डीएम से लेकर एसएसपी तक ऐसे स्पा व मसाज सेंटरों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। महिला अधिकार संगठन की अध्यक्ष मंजू पाठक ने बताया कि डीएम ने जांच व न खुलने का अश्वासन दिया है।
पड़ताल में सामने आया डाटा 43 स्पा व मसाज सेंटर हैं जिले में 02 दर्जन के करीब सिर्फ सिविल लाइंस एरिया में है स्पा व मसाज सेंटर 05 से छह स्पा व मसाज सेंटरों ने घरों व अपार्टमेंट में ही खोल रखा है 45 मिनट तक करते हैं ऑयल व ड्राई मसाज 15 मिनट शुरुआत के होता है हाफ व फुल स्पेशल सर्विस की डील मामला अधिकारियों के संज्ञान में जाने के बाद हर स्तर पर जांच हो रही है। जो गलत पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई तय है। सूची तैयार की जा रही है। रवीन्द्र प्रताप सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टरपुलिस की अलग-अलग टीमें अपने लेवल से जांच कर रही है। अगर कोई अनैतिक गतिविधियों में लिप्त स्पा व मसाज सेंटर वाले पाएं जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है।
केपी सिंह, आईजी रेंज प्रयागराज